आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 14 जुलाई 2023 की खबरें और समाचार: भारत के लिए शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा. इसरो ने चंद्रयान-3 मिशन को दोपहर 2:35 बजे सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया. अब इसके चंद्रमा पर 23 अगस्त को लैंड करने की संभावना है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच UPI को लेकर डील हो गई है. इधर दिल्ली में आई बाढ़ को AAP ने प्रयोजित करार दिया. इसके अलावा साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर को टी20 मुकाबले से होगी.
चंद्रयान-3 का लॉन्च शुक्रवार को सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. चंद्रयान-3 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के स्पेस सेंटर से दोपहर 2:35 बजे लॉन्च किया गया था. 23 अगस्त की शाम को इसके चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर मैंजिनस-यू (Manzinus-U) क्रेटर के पास उतरने की संभावना. चंद्रयान-3 को LVM3-M4 रॉकेट 179 किलोमीटर ऊपर तक ले गया. उसके बाद उसने चंद्रयान-3 को आगे की यात्रा के लिए अंतरिक्ष में धकेल दिया. इस काम में रॉकेट को मात्र 16:15 मिनट लगे.
हो गई डील... अब फ्रांस में भी कर सकेंगे UPI से पेमेंट, एफिल टावर से होगी शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) फ्रांस के दौरे पर हैं और इस दो दिवसीय विजिट के पहले दिन बड़ी खबर आई है. दरअसल, PM Modi और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) के बीच हुई मुलाकात के बाद दोनों देशों में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI को लेकर डील हुई है. इसके बाद अब आप फ्रांस में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा.
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने दिल्ली की बाढ़ को बताया प्रायोजित, BJP पर लगाए आरोप
दिल्ली में बाढ़ को लेकर AAP और बीजेपी में जंग छिड़ी हुई है. AAP सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए इस बाढ़ को प्रायोजित बता दिया है. उन्होंने कहा- हिमाचल, पंजाब, हरियाणा दिल्ली और यूपी पूरी तरह से बाढ़ से प्रभावित हैं. दिल्ली में तीन दिन से बारिश नहीं हुई, फिर बाढ़ का कारण क्या है, इसके पीछे की वजह क्या है. इसका कारण है भाजपा और केंद्र की दिल्ली के प्रति दुर्भावना, दिल्ली को बर्बाद करने की साज़िश, मोदी जी की दिल्ली के प्रति नफ़रत.
महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, अजित पवार को मिला वित्त मंत्रालय, NCP के खाते में आए ये विभाग
महाराष्ट्र कैबिनेट में विभागों का बंटावारा किया गया. डिप्टी सीएम अजित पवार को वित्त मंत्रालय और योजना विभाग दिया गया है. वहीं उनके साथ शरद पवार का साथ छोड़कर आए एनसीपी नेता छगन भुजबल, धनंजय मुंडे और हसन मुशरीफ भी अहम विभाग मिले हैं. विभाग के आवंटन में बीजेपी ने अधिकांश विभाग खोकर एनसीपी के नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी है, जबकि सीएम एकनाथ शिंदे के खेमे को अपना कृषि विभाग गंवाना पड़ा है.
टीम इंडिया को दिसंबर-जनवरी के महीने में साउथ अफ्रीकी धरती पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है. अब भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड और क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस दौरे के लिए 14 जुलाई (शुक्रवार) को शेड्यूल का ऐलान कर दिया. साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी. साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के मुकाबले डरबन (10 दिसंबर), पोर्ट एलिजाबेथ (12 दिसंबर) और जोहानिसबर्ग (14 दिसंबर) में खेले जाएंगे.