आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 14 जनवरी 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहा है. दिल्ली पुलिस ने 400 स्कूलों में बम की झूठी कॉल करने वाले बच्चे को पकड़ा है. दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला तेज कर दिया है. शरद पवार का INDIA गठबंधन को लेकर बयान आया है. केरल पुलिस की एसआईटी ने दलित लड़की के यौन शोषण के सनसनीखेज मामले की जांच करते हुए अब तक 44 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. भारतीय जनता पार्टी ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए चंद्रभान पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है.
दिल्ली पुलिस ने 400 स्कूलों में बम की झूठी कॉल करने वाले बच्चे को पकड़ा, अफजल गुरु से जुड़ रहे तार
दिल्ली पुलिस ने 400 स्कूलों में बम की झूठी कॉल करने वाले बच्चे को पकड़ा है. पुलिस अब इस एंगल पर जांच कर रही है कि इस बच्चे के पीछे कहीं कोई और तो नहीं जो मेल करवा रहा है. पुलिस के मुताबिक इस बच्चे का परिवार एक NGO के संपर्क में था. ये वही NGO है जो अफ़ज़ल गुरु की फांसी का विरोध कर रहा था.
'ये है पेरिस वाली दिल्ली...', गंदगी दिखाते हुए राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज
दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला तेज कर दिया है. इस क्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी का दौरा करते हुए एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने केजरीवाल की आलोचना की और दिल्ली की गंदगी दिखाते हुए तंज कसते हुए कहा कि ये है केजरीवाल जी की चमकती दिल्ली, पेरिस वाली दिल्ली.
'INDIA ब्लॉक सिर्फ राष्ट्रीय चुनावों के लिए', शरद पवार का बयान क्या MVA में फूट का संकेत?
एनसीपी (एसपी) सुप्रीमो शरद पवार ने मंगलवार को संकेत दिया कि उनकी पार्टी उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नक्शेकदम पर चलते हुए मुंबई निकाय चुनाव अकेले लड़ सकती है. इसने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में दरार की अफवाहों को बल दे दिया है. मुंबई में मीडिया को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि इंडिया ब्लॉक का गठन केवल राष्ट्रीय स्तर के चुनावों के लिए किया गया था और नगरपालिका या राज्य चुनाव एक साथ लड़ने के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई थी.
केरल रेप केस में अब तक 44 गिरफ्तार, नाबालिग से 62 लोगों ने किया था बलात्कार
केरल पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने एक दलित लड़की के यौन शोषण के सनसनीखेज मामले की जांच करते हुए अब तक 44 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पांच साल में पीड़िता का 62 लोगों ने यौन शोषण किया था. जांच की निगरानी कर रही डीआईजी एस अजीता बेगम ने कहा कि लड़की के कथित यौन उत्पीड़न के सिलसिले में 30 एफआईआर दर्ज की गई हैं और मामलों में 59 आरोपियों में से 44 को गिरफ्तार किया गया है.
मिल्कीपुर से BJP ने चंद्रभान पासवान को दिया टिकट, सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे से होगी टक्कर
भारतीय जनता पार्टी ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए चंद्रभान पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि गोरखप्रसाद एक बार फिर मिल्कीपुर से टिकट के लिए जोर लगा रहे थे, लेकिन बीजेपी ने चंद्रभान पासवान पर विश्वास जताया. मिल्कीपुर सीट पर सपा और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है. समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर अयोध्या के अपने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने सपा प्रत्याशी को समर्थन देने का फैसला किया है. वहीं मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी ने उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.