scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 14 अगस्त 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सेना ने इस एनकाउंटर में अब तक एक आतंकी के ढेर होने की पुष्टि की है. इलाके में कुछ और आतंकियों के घिरे होने की सूचना है और सुरक्षा बल उनकी तलाश कर रहे हैं.

Advertisement
X
सुरक्षा बलों ने डोडा एनकाउंटर में एक आतंकी को किया ढेर. (ANI/File Photo)
सुरक्षा बलों ने डोडा एनकाउंटर में एक आतंकी को किया ढेर. (ANI/File Photo)

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सेना ने इस एनकाउंटर में अब तक एक आतंकी के ढेर होने की पुष्टि की है. इलाके में कुछ और आतंकियों के घिरे होने की सूचना है और सुरक्षा बल उनकी तलाश कर रहे हैं. सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 50 सीट भी नहीं नसीब होगी और अगर हुई तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. कर्नाटक सरकार ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ सभी लेन-देन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश जारी किया. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें...

1. J-K: डोडा एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने ढेर किया एक आतंकी, AK-47 और M-4 कार्बाइन बरामद

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सेना ने इस एनकाउंटर में अब तक एक आतंकी के ढेर होने की पुष्टि की है. इलाके में कुछ और आतंकियों के घिरे होने की सूचना है और सुरक्षा बल उनकी तलाश कर रहे हैं. इससे पहले आज दिन में आतंकियों का पीछा करने के दौरान हुई मुठभेड़ में इंडियन आर्मी के कैप्टन दीपक सिंह गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें तुंरत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

2. '...तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा', अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बड़ा बयान, मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कही ये बात 

मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव को लेकर सपा-बीजेपी ने कमर कस ली है. इस बीच अवधेश प्रसाद ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में हमें जीतने से कोई नहीं रोक सकता. साथ ही अवधेश प्रसाद ने दावा करते हुए कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 50 सीट भी नहीं नसीब होगी और अगर हुई तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. बता दें कि यूपी में कुल 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा, लेकिन मिल्कीपुर सीट चर्चा के केंद्र में है. इस बीच अवधेश प्रसाद ने दावा करते हुए कहा कि चाहे कुछ भी जाए, समाजवादी पार्टी मिल्कीपुर उपचुनाव हर हाल में जीतेगी.

Advertisement

3. कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला... SBI-PNB के साथ सभी लेन-देन पर तत्काल रोक का आदेश

कर्नाटक सरकार ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ सभी लेन-देन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश जारी किया. इस निर्णय के तहत राज्य विभागों को इन बैंकों में अपने खाते बंद करने और अपनी जमाराशि निकालने का निर्देश भी जारी किया गया है. सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, इन दोनों बैंकों में कोई जमाराशि या निवेश नहीं किया जाना चाहिए. राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सरकार में वित्त विभाग के सचिव डॉ पीसी जाफर द्वारा जारी यह निर्देश इन दोनों बैंकों में जमा सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोपों के बीच आया है.

4. क्या कोलकाता रेप केस गैंगरेप है? पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पढ़ने वाले डॉक्टर के बयान से उठे सवाल 

कोलकाता में लेडी डॉक्टर के रेप और मर्डर का केस पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई ने इसे अपने हाथ में ले लिया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अखिल भारतीय सरकारी डॉक्टर संघ के अतिरिक्त महासचिव डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने दावा किया है कि इस जुर्म में एक से ज्यादा आरोपी शामिल हैं. उनके मुताबिक पीएम रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख है कि महिला डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट से 151 ग्राम लिक्विड मिला है. इतनी ज्यादा मात्रा किसी एक शख्स की नहीं हो सकती.

Advertisement

5. दिल्ली में सिर्फ 11.50 लाख रुपये में DDA फ्लैट, 'पहले आओ... पहले पाओ', जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई

दिल्ली-एनसीआर के लोग रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहनों को तोहफे में घर गिफ्ट कर सकते हैं. साथ ही अपना घर खरीदने का भी सपना साकार कर सकते हैं. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने तीन हाउसिंग स्कीम्स को रक्षाबंधन के अवसर पर 19 अगस्त को लॉन्च करने का ऐलान किया है. कम आय वाले लोगों को सिर्फ 11.50 लाख रुपये में घर मिलेगा. तीनों स्कीम्स में 15,000 फ्लैट्स ऑफर किए जाएंगे. बता दें, दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने पिछले हफ्ते ही इन तीनों हाउसिंग स्कीम को मंजूरी दी थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement