बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक की मौत मामले में कारोबारी विकास मालू की दूसरी पत्नी साजिश संदेह जता रही हैं. महिला का आरोप है कि विकास मालू ने एक्टर से 15 करोड़ रुपए लिए थे. यह रकम लौटानी न पड़े, इसलिए साजिश के तहत उसने कौशिक को गलत दवाई खिला दी. विकास मालू कुबेर ग्रुप के मालिक हैं. संसद बजट सत्र के पहले ही दिन पंजाब से आए किसानों ने अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है. पार्लियामेंट के करीब जंतर मंतर पर जुटे सैकड़ों किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया, किसान सरकार के वादाखिलाफी से नाराज हैं. जानिए सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
1) 'रशियन बुलाकर सतीश कौशिक को ब्लू पिल्स दे देंगे', पत्नी का आरोप- बेडरूम में विकास मालू ने कहा था
सतीश कौशिक की मौत मामले में कारोबारी विकास मालू की दूसरी पत्नी साजिश संदेह जता रही हैं. महिला का आरोप है कि विकास मालू ने एक्टर से 15 करोड़ रुपए लिए थे. यह रकम लौटानी न पड़े, इसलिए साजिश के तहत उसने कौशिक को गलत दवाई खिला दी. विकास मालू कुबेर ग्रुप के मालिक हैं.
2) दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसानों का प्रदर्शन, 20 मार्च को राकेश टिकैत ने बुलाई महापंचायत
संसद बजट सत्र के पहले ही दिन पंजाब से आए किसानों ने अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है. पार्लियामेंट के करीब जंतर मंतर पर जुटे सैकड़ों किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया, किसान सरकार के वादाखिलाफी से नाराज हैं. किसान MSP, पंजाब में पानी की किल्लत, लखीमपुर कांड में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर कार्यवाही, पर्यावरण प्रदूषण और लंबित मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
3) अतीक अहमद ने इस IPS के डर से खुद पर करवाया था हमला... पुलिस अफसर ने बताई 'डॉन' की कहानी
जिस अतीक अहमद से इन दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस हलकान है, उस अतीक अहमद को कभी यूपी पुलिस के एक अफसर से डर लगता था. डर की वजह से अतीक ने खुद पर बम से हमला कराया ताकि उसके खिलाफ की जा रही कार्रवाई को रोका जा सके. आइए जानते हैं कौन हैं रिटायर्ड आईपीएस लालजी शुक्ला.
4) ऑस्कर 2023 में RRR का अपमान! टीम संग थियेटर की आखिरी सीटों पर बैठे नजर आए राजामौली, गुस्से में फैंस
ऑस्कर अवॉर्ड्स में RRR का डंका बजा. नाटू नाटू की जीत का वीडियो वायरल हो रहा है. सेलिब्रेशन के बीच लोगों ने नोटिस किया कि डॉलबी थियेटर में आरआरआर की टीम सबसे आखिर की सीटों पर बैठी हुई थी. आरआरआर की टीम को बैक सीट्स पर बैठे देख इंडियन ऑडियंस अपसेट हो गई है. यूजर्स ने इसे अपमान बताया है.
5) इमरान खान ने महिला जज से ऐसा क्या कहा, जिस पर अदालत ने गिरफ्तारी के दिए आदेश
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद में जिला अदालत की सेशन जज जेबा चौधरी को धमकी दी थी. इमरान खान ने महिला जज जेबा चौधरी को धमकी भरे लहजे में उन्हें देख लेने को कहा था. इस मामले में उनके खिलाफ अवमानना का नोटिस भी जारी हुआ था. अब कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.