तुर्की में लाशों का अंबार लगाने वाले भूकंप की भविष्यवाणी 3 दिन पहले नीदरलैंड के एक रिसर्चर ने कर दी थी. इस डच रिसर्चर फ्रैंक हूगरबीट्स ने अब भारत सहित अफगानिस्तान और पाकिस्तान के आसपास भूकंप के बड़े झटके लगने का अनुमान लगाया है. कर्नाटक में एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो शुरू होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं. पढ़िए सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
तुर्की में लाशों का अंबार लगाने वाले भूकंप की भविष्यवाणी 3 दिन पहले नीदरलैंड के एक रिसर्चर ने कर दी थी. इस डच रिसर्चर फ्रैंक हूगरबीट्स (Frank Hoogerbeets) ने अब भारत सहित अफगानिस्तान और पाकिस्तान के आसपास भूकंप के बड़े झटके लगने का अनुमान लगाया है. उनके इस अनुमान के बाद आजतक ने फ्रैंक हूगरबीट्स से बातचीत की और जाना की आखिर किस तरह वह भूकंप का पूर्वानुमान लगाते हैं.
'बाल ठाकरे नहीं बचाते तो यहां तक नहीं पहुंच पाते पीएम मोदी', उद्धव ने साधा BJP पर निशाना
शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. उद्धव ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जब 'राजधर्म' की बात की थी, तो बाल ठाकरे ने पीएम मोदी को बचाया था. अगर ऐसा नहीं होता तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतनी दूर नहीं आते. साथ ही कहा कि मैं भले ही बीजेपी से अलग हो गया, लेकिन मैंने हिंदुत्व को कभी नहीं छोड़ा.
बेंगलुरू में आज से एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो होगा शुरू, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
कर्नाटक में एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो शुरू होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं. मेक इन इंडिया और मेक फॉर वर्ल्ड के उदेश्य को पूरा करने के लिए ये कार्यक्रम महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पांच दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भारत की रक्षा क्षमता प्रमुखता से दिखाई जाएगी. कुल 29 देशों के एयर चीफ, 73 CEO भी दस्तक देने जा रहे हैं.
ओडिशा: JNU प्रोफेसर की स्पीच के दौरान हंगामा, छात्रों पर मारपीट का आरोप, कैंसिल करना पड़ा प्रोग्राम
ओडिशा की उत्कल यूनिवर्सिटी में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के प्रोफेसर की स्पीच के बीच में बवाल हो गया. मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि कार्यक्रम के दौरान मारपीट तक हो गई और कार्यक्रम बीच में कैंसिल करना पड़ा. हंगामा करने वाले छात्रों का आरोप है कि प्रोफेसर ने अपने भाषण के दौरान ऊंची जाति को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं थीं.
अमेरिका ने कनाडा बॉर्डर के पास मार गिराया फ्लाइंग ऑब्जेक्ट, एक हफ्ते में UFO दिखने की चौथी घटना
अमेरिका के आसमान में फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (UFO) दिखने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब अमेरिका-कनाडा बॉर्डर के पास एक UFO देखा गया, जिसे अमेरिकी सेना के फाइटर जेट ने मार गिराया है.