आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 दिसंबर 2023 की खबरें और समाचार: दीया कुमारी ने वसुंधरा से टकराव के सवाल पर जवाब देते हुए कहा है कि वह इन बातों पर कमेंट नहीं करतीं. वसुंधरा की नाराजगी के सवाल पर जवाब देते हुए दीया कुमारी ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में भजन लाल शर्मा को चुना गया है. आखिरी लाइन में खड़े भजनलाल को मुख्यमंत्री कैसे बनाया गया, पढ़िए इनसाइड स्टोरी. महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले के दो मुख्य आरोपियों में एक रवि उप्पल को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, दुबई पुलिस ने ये कार्रवाई ईडी की अपील पर इंटरपोल द्वारा जारी रेड नोटिस के आधार पर की है. भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में उस मसौदा प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया जिसमें इजरायल-हमास संघर्ष में तत्काल मानवीय युद्धविराम के साथ-साथ सभी बंधकों की बिना शर्त रिहाई की मांग की गई थी.
1- 'इन बातों पर कमेंट नहीं करती...', वसुंधरा के साथ टकराव पर दीया कुमारी ने दिया जवाब
राजस्थान की मनोनीत डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने उन पर विश्वास जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और राजस्थान के सभी प्रभारियों का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने वसुंधरा से टकराव के सवाल पर जवाब देते हुए कहा है कि वह इन बातों पर कमेंट नहीं करतीं. वसुंधरा की नाराजगी के सवाल पर जवाब देते हुए दीया कुमारी ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. वे (वसुंधरा राजे) भी वहां (सीएम का ऐलान होते वक्त) मौजूद थीं, उन्होंने भी आशीर्वाद दिया है.
तीन दिसंबर को नतीजे जितने दिलचस्प राजस्थान के रहे. 12 तारीख को उतनी ही रोचक वो प्रक्रिया रही जिसमें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री को चुना गया. विधायक दल की बैठक में सबसे आखिरी पंक्ति में बैठे पहली बार के विधायक भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया जाना है. पहली लाइन में बैठे बड़े दावेदारों की फोटो अच्छी आई है. लेकिन आखिरी पंक्ति में कार्यकर्ता की तरह ही खड़े विधायक भजन लाल शर्मा का मुख्यमंत्री बन जाना चौंकाता है.
3- दुबई में दबोचा गया महादेव सट्टेबाजी ऐप का को-फाउंडर, UAE अधिकारियों से संपर्क में इंडियन एजेंसियां
महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले के दो मुख्य आरोपियों में एक रवि उप्पल को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, दुबई पुलिस ने ये कार्रवाई ईडी की अपील पर इंटरपोल द्वारा जारी रेड नोटिस के आधार पर की है. सूत्रों के मुताबिक, रवि उप्पल को पिछले हफ्ते दुबई में हिरासत में लिया गया था. और ईडी के अधिकारी उसे भारत भेजने के लिए दुबई के अधिकारियों के संपर्क में हैं. उप्पल के खिलाफ भारत में छत्तीसगढ़ और मुंबई पुलिस जांच कर रही है. जबकि महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी जांच कर रही है. रवि महादेव ऐप मामले में मुख्य आरोपी सौरव चंद्राकर का सहयोगी है.
भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में उस मसौदा प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया जिसमें इजरायल-हमास संघर्ष में तत्काल मानवीय युद्धविराम के साथ-साथ सभी बंधकों की बिना शर्त रिहाई की मांग की गई थी. 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मंगलवार को एक आपातकालीन विशेष सत्र में मिस्र द्वारा पेश किए गए मसौदा प्रस्ताव को एडॉप्ट किया. यूएन के 153 सदस्य देशों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, वहीं 23 देशों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया और 10 देशों ने प्रस्ताव के विपक्ष में वोट किया.
Agenda Aaj Tak 2023: विचारों का महामंच 'एजेंडा आजतक' एक बार फिर सज गया है. दिल्ली के होटल ताज पैलेस में आज यानी बुधवार से कार्यक्रम की शुरुआत होगी और यह गुरुवार तक सिलसिला चलेगा. इस दौरान आजतक के महामंच पर कई दिग्गज शिरकत करेंगे और अपनी बात रखेंगे. देश के एजेंडे पर बात करेंगे. राजनीति से लेकर मनोरंजन और खेल जगत से जुड़ी कई नामचीन हस्तियां विचार मंथन करेंगी.