scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 जून 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 11 जून, 2025 की खबरें और समाचार: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुंभाशु शुक्ला का Axiom-4 मिशन एक बार फिर टल गया है. अमेरिका के लॉस एंजिल्स में प्रदर्शनकारियों ने एप्पल स्टोर लूट लिया और सड़कों पर हिंसा देखने को मिली.

Advertisement
X
शुभांशु शुक्ला
शुभांशु शुक्ला

खबरों के लिहाज से आज का दिन बेहद खास है. भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुंभाशु शुक्ला का Axiom-4 मिशन एक बार फिर टल गया है. अमेरिका के लॉस एंजिल्स में प्रदर्शनकारियों ने एप्पल स्टोर लूट लिया और सड़कों पर हिंसा देखने को मिली. इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पत्नी सोनम ने राजा को शादी के बाद छूने तक नहीं दिया था. आपका रेल टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं? अब 4 नहीं, बल्कि 24 घंटे पहले पता चल जाएगा. राजस्थान के दौसा-मनोहरपुर हाइवे पर मंगलवार रात सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत पांच लोगों की मौत हो गई. पढ़ें बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष मिशन फिर टला, लिक्विड ऑक्सीजन लीक के चलते Axiom-4 मिशन पर लगा ब्रेक

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुंभाशु शुक्ला का Axiom-4 मिशन एक बार फिर टल गया है. 'स्टैटिक फायर' परीक्षण के बाद बूस्टर की जांच के दौरान लिक्विड ऑक्सीजन (LOx) रिसाव का पता चलने के बाद मिशन पर ब्रेक लगाने का निर्णय लिया गया. इस मिशन के तहत भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को ISS भेजा जाना था.

अमेरिका: प्रदर्शनकारियों ने लूट लिया एप्पल स्टोर, सड़कों पर आगजनी और हिंसा, लॉस एंजिल्स में कर्फ्यू लागू

अमेरिकी शहर लॉस एंजिल्स खतरनाक अराजकता से गुजर रहा है. शहर में रात भर हिंसा होती रही है. प्रदर्शनकारियों ने एप्पल के शो रूम को लूट लिया. कई जगहों पर आगजनी हुई है और लोग हिंसक प्रदर्शन पर उतारू हैं. शहर में हिंसा को देखते हुए मेयर कैरेन बास ने लॉस एंजिल्स के कई हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया है.

Advertisement

सोनम ने राजा को शादी के बाद छूने तक नहीं दिया, बोली थी कामाख्या में दर्शन के बाद ही करीब आएंगे

राजा रघुवंशी की शादी को चंद दिन ही हुए थे. प्यार में भरोसा था, अपनापन था, लेकिन एक अजीब सी दूरी भी थी. जो उसकी पत्नी सोनम ने खुद बनाई थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम ने शादी के बाद राजा से साफ कह दिया था कि वह तब तक उसके पास नहीं आएगी जब तक वे दोनों कामाख्या देवी के दर्शन नहीं कर लेते. सोनम ने तो शादी के बाद राजा को छूने तक नहीं दिया था. राजा अपनी पत्नी की हर बात को आस्था और सम्मान का विषय समझता रहा, उसकी इस बात को भी मान गया.

आपका रेल टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं? अब 4 नहीं... 24 घंटे पहले चल जाएगा पता

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए Indian Railway ने बड़ी प्लानिंग की है. दरअसल, अभी तक अगर आप Rail Ticket बुक करते हैं, तो ट्रेन के रवाना होने से चार घंटे पहले ही पता चल पाता है कि आपका टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब रेलवे ने नए सिस्टम पर काम कर रहा है जिसके तहत कन्फर्म सीटों वाला चार्ट 24 घंटे पहले जारी किया जाएगा.

Advertisement

हाईवे पर दूल्हा-दुल्हन की कार का एक्सीडेंट, जीप से हुई टक्कर में चली गई जान, राजस्थान में हुआ हादसा

राजस्थान के दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे पर मंगलवार देर रात सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की खबर से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया. पुलिस ने बताया कि दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर ट्रक और जीप के बीच टक्कर की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची टीम ने बताया कि कार में सवार सभी लोग मध्यप्रदेश से शादी समारोह के बाद लौट रहे थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement