आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 11 जून 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. मोहन माझी को बीजेपी ने ओडिशा का नया सीएम बनाया गया है. यूपी के 9 विधायक अब सांसद बनने के बाद विधायकी से इस्तीफा देंगे. दिल्ली जहां एक तरफ जल संकट से जूझ रही है तो वहीं अब लोगों को बिजली संकट का भी सामना करना पड़ रहा है. अब भारतीय विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों को अब विदेशी विश्वविद्यालयों की तर्ज पर वर्ष में दो बार प्रवेश देने की अनुमति होगी. मौसम विभाग (IMD) ने आधिकारिक जानकारी दी कि गुजरात में मॉनसून की एंट्री हो गई है.
मोहन माझी होंगे ओडिशा के नए मुख्यमंत्री, BJP विधायक दल की मीटिंग में फैसला, 2 डिप्टी सीएम भी चुने गए
ओडिशा का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, बीजेपी ने यह तय कर लिया है. मोहन माझी को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाया गया है. इनके अलावा दो डिप्टी सीएम भी बनाए गए हैं. छह बार के विधायक केवी सिंह देव और पहली बार विधायक बनीं प्रवती परिदा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. मुख्यमंत्री के चयन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था. दोनों केंद्रीय मंत्री सीएम के चयन के लिए ओडिशा पहुंचे थे. यहां विधायकों की मीटिंग हुई, जहां रक्षा मंत्री ने बताया कि मोहन माझी के नाम पर मुहर लगी.
अखिलेश यादव, चंदन चौहान और अतुल गर्ग... विधायकी से इस्तीफा देंगे 9 नए सांसद
देश में नरेंद्र मोदी की सरकार तीसरी बार बन चुकी है. 10 जून की पहली कैबिनेट बैठक के साथ ही कामकाज भी शुरू हो चुका है. नए मंत्री अपना प्रभार ग्रहण कर रहे हैं. पुराने मंत्री अपना पुराना कामकाज ही आगे बढ़ा रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा और 1 विधान परिषद सीट पर अब सबकी नजरें टिकी हैं. कारण, इन सीटों से विधायक अब सांसद बन चुके हैं और एक-एक करके विधायकी से इस्तीफा देने जा रहे हैं. इसके बाद प्रदेश की 9 विधानसभा और 1 विधान परिषद सीट पर आगामी 6 महीने के भीतर उपचुनाव होगा.
जल संकट के बीच दिल्ली के कई इलाके में घंटों से बिजली गुल, आतिशी बोलीं- नेशनल पावर ग्रिड हुआ फेल
राजधानी दिल्ली जहां एक तरफ जल संकट से जूझ रही है तो वहीं अब लोगों को बिजली संकट का भी सामना करना पड़ रहा है. कई इलाके में 2 बजे से बिजली गुल है. इसको लेकर दिल्ली सरकार का कहना है कि उत्तर प्रदेश में पीजीसीआईएल के एक सब-स्टेशन में आग लग गई है, जिससे बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बताया कि राजधानी को मंडोला सब-स्टेशन से 1200 मेगावाट बिजली मिलती है लेकिन आपूर्ति प्रभावित होने से कई इलाके में बिजली नहीं आ रही है. उ
खुशखबरी: अब इंडियन यूनिवर्सिटीज-कॉलेज में भी साल में दो बार हो सकेंगे एडमिशन, UGC ने दी अनुमति
अब भारतीय विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों को अब विदेशी विश्वविद्यालयों की तर्ज पर वर्ष में दो बार प्रवेश देने की अनुमति होगी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इस योजना को मंजूरी दे दी है. अब 2024-25 शैक्षणिक सत्र से दो एडमिशन साइकिल जुलाई-अगस्त और जनवरी-फरवरी होंगे. यूजीसी के प्रमुख प्रो जगदीश कुमार ने बताया कि यदि भारतीय विश्वविद्यालय वर्ष में दो बार प्रवेश दे सकें तो इससे कई छात्रों को लाभ होगा, जैसे कि वे छात्र जो बोर्ड के परिणामों की घोषणा में देरी, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं या व्यक्तिगत कारणों से जुलाई-अगस्त सत्र में विश्वविद्यालय में प्रवेश से चूक गए थे. वो नये सत्र में दाखिला ले सकते हैं.
गर्मी के बीच राहत भरी खबर, गुजरात में मॉनसून की दस्तक, मौसम विभाग ने जारी किया 5 दिन बारिश का अलर्ट
देश भर में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच गुजरात के लोगों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है. मौसम विभाग (IMD) ने आधिकारिक जानकारी दी कि गुजरात में मॉनसून की एंट्री हो गई है. आईएमडी के मुताबिक, दक्षिण गुजरात में नवसारी और वलसाड से मॉनसून का आगमन हुआ है. वहीं, अब अगले 5 दिनों तक राज्य दक्षिणी हिस्सों में बारिश का अनुमान है.