scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 1 जून 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 1 जून, 2025 की खबरें और समाचार: भारत में मुंबई से अहमदाबाद के बीच दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन का ट्रायल जापान में शुरू हुआ है. इसके बाद यह भारत में आएगी. भारत में बुलेट ट्रेन के आने से पहले ही युद्ध स्‍तर पर काम जारी है. बांग्लादेश का इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ आरोपों की आधिकारिक सुनवाई शुरू करेगा.

Advertisement
X
जापान में बुलेट ट्रेन का ट्रायल शुरू. (फाइल फोटो)
जापान में बुलेट ट्रेन का ट्रायल शुरू. (फाइल फोटो)

भारत में मुंबई से अहमदाबाद के बीच दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन का ट्रायल जापान में शुरू हुआ है. इसके बाद यह भारत में आएगी. भारत में बुलेट ट्रेन के आने से पहले ही युद्ध स्‍तर पर काम जारी है. हैदराबाद के HITEX कन्वेन्शन सेंटर में 'मिस वर्ल्ड 2025' आयोजित हुआ. थाईलैंड की ओपाल सुचाता चुआंगश्री ने 'मिस वर्ल्ड 2025' का क्राउन अपने नाम किया. तेल विपणन कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने एक बार फिर से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में संशोधन किया है. मुंबई के चेंबूर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 46 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी को आग के हवाले कर दिया. वहीं, बांग्लादेश का इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ आरोपों की आधिकारिक सुनवाई शुरू करेगा. देश के इतिहास में पहली बार इस कार्यवाही का सरकारी चैनल बीटीवी पर सीधा प्रसारण होगा. पढ़ें रविवार सुबह का पांच बड़ी खबरें...

1. Bullet Train: मुंबई-अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन... जापान में ट्रायल शुरू, जानिए कब आएगी भारत

भारत में मुंबई से अहमदाबाद के बीच दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन का ट्रायल जापान में शुरू हुआ है. इसके बाद यह भारत में आएगी. भारत में बुलेट ट्रेन के आने से पहले ही युद्ध स्‍तर पर काम जारी है. नेशनल हाई स्‍पीड रेल कॉर्पोरेशन मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर लंबी भारत की पहली हाई स्‍पीड रेल लाइन का निर्माण कर रहा है. जिसका 352 किमी रूट गुजरात के नौ और महाराष्‍ट्र के तीन जिलों से होकर जाएगा.

2. Miss World 2025 बनीं थाईलैंड की Opal Suchata Chuangsri, भारत की नंदिनी गुप्ता का टूटा सपना

हैदराबाद के HITEX कन्वेन्शन सेंटर में 'मिस वर्ल्ड 2025' आयोजित हुआ. थाईलैंड की ओपाल सुचाता चुआंगश्री ने 'मिस वर्ल्ड 2025' का क्राउन अपने नाम किया. बता दें कि इसमें दुनियाभर से आईं कंटेस्टेंट्स ने पार्टिसिपेट किया था. टॉप 8 से भारत की नंदिनी गुप्ता बाहर हो गई थीं. सुचाता चुआंगश्री का जन्म 20 सितंबर 2003 में थाईलैंड में हुआ था. ये थाई मॉडल और ब्यूटी पेजेंट टाइटलहोल्डर भी रह चुकी हैं.

Advertisement

3. तेल कंपनियों ने घटाए LPG के दाम... 19 किलो वाला सिलेंडर हुआ इतना सस्ता

तेल विपणन कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने एक बार फिर से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में संशोधन किया है. इस बार 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में ₹24 की कटौती की गई है. यह नई दरें 1 जून 2025 से देशभर में लागू होंगी. दिल्ली में अब 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर ₹1723.50 में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत ₹1747.50 थी.

4. पत्नी के साथ जबरन संबंध बनाना चाहता था पति, मना किया तो लगा दी आग, गिरफ्तार

मुंबई के चेंबूर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 46 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी को आग के हवाले कर दिया. घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब पति ने पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की, लेकिन महिला ने काम पर जाने की जल्दी का हवाला देते हुए इनकार कर दिया.

5. बांग्लादेशी कोर्ट में शेख हसीना के खिलाफ आज से सुनवाई, लगा है 'क्राइम अगेंस्ट ह्यूमैनिटी' का आरोप

बांग्लादेश का इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ आरोपों की आधिकारिक सुनवाई शुरू करेगा. देश के इतिहास में पहली बार इस कार्यवाही का सरकारी चैनल बीटीवी पर सीधा प्रसारण होगा. हसीना को पिछले वर्ष 5 अगस्त को कोटा सिस्टम के खिलाफ शुरू हुए छात्र ​आंदोलन के हिंसक होने के बाद देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था. वह बांग्लादेश छोड़कर भारत में शरण लेने पहुंची थीं और फिलहाल यहीं रह रही हैं. वह बांग्लादेशी अदालतों में कई मामलों का सामना कर रही हैं, जहां अब तक मुकदमे की फोटोग्राफी और लाइव टेलीकास्ट पर प्रतिबंध लगा हुआ है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement