scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 1 जुलाई 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 1 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण ने 4 जून को बेंगलुरु में हुई भगदड़ के लिए RCB को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने पहली बार अपने कर्मचारियों के लिए औपचारिक रूप से आरक्षण नीति लागू कर दी है.

Advertisement
X
 Virat Kohli holds the Indian Premier League (IPL) trophy. (AFP)
Virat Kohli holds the Indian Premier League (IPL) trophy. (AFP)

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 1 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण ने 4 जून को बेंगलुरु में हुई भगदड़ के लिए RCB को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने पहली बार अपने कर्मचारियों के लिए औपचारिक रूप से आरक्षण नीति लागू कर दी है. इन खबरों के अलावा, केंद्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) योजना को मंज़ूरी दे दी है. पढ़ें मंगलवार शाम की 10 बड़ी खबरें

'भगदड़ के लिए RCB जिम्मेदार, पुलिस कोई जादूगर या भगवान नहीं', बेंगलुरु हादसे की जांच में बोला ट्रिब्यूनल

केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण ने 4 जून को बेंगलुरु में हुई भगदड़ के लिए RCB को जिम्मेदार ठहराया है. टीम ने बिना पुलिस की अनुमति के सोशल मीडिया पर अचानक विजय जुलूस की घोषणा कर दी, जिससे लाखों की भीड़ जमा हो गई. इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई और कई घायल हो गए.

सुप्रीम कोर्ट में भी आरक्षण नीति लागू, SC/ST कर्मचारियों को मिलेगा 22.5% कोटा

सुप्रीम कोर्ट ने पहली बार अपने कर्मचारियों के लिए औपचारिक रूप से आरक्षण नीति लागू कर दी है. यह ऐतिहासिक निर्णय सीधे भर्ती और पदोन्नति (प्रमोशन) दोनों स्तरों पर अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के कर्मचारियों को आरक्षण का लाभ प्रदान करेगा.

Advertisement

ELI स्‍कीम को मोदी कैबिनेट की मंजूरी... 2 साल में 3.5 करोड़ से ज्‍यादा को मिलेगी नौकरी

केंद्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) योजना को मंज़ूरी दे दी है. इसका लक्ष्य 2 साल में 3.5 करोड़ नौकरियां सृजित करना है. एक लाख करोड़ की लागत वाली ये योजना नए कामगारों को प्रोत्साहन देगी. 

भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर नहीं बन पाई सहमति! समझें- आखिर कहां फंस रहा पेच?

भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर टैरिफ पर पेच फंस गया है. खबर है कि अमेरिका 10 फीसदी टैरिफ बनाए रखना चाहता है, जबकि भारत चाहता है कि कई सेक्टर्स में यह शून्य किया जाए. असहमति के चलते भारत के मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल ने अमेरिकी दौरा बढ़ा दिया है.

अमरनाथ यात्रा से पहले एलजी मनोज सिन्हा ने तैयारियों की समीक्षा की, ट्रैफिक एडवाइजरी के व्यापक प्रचार का निर्देश

अमरनाथ यात्रा 2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए एलजी मनोज सिन्हा ने उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस मीटिंग में प्रशासन, पुलिस और श्राइन बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. 

Himachal Pradesh: मंडी में बादल फटने से भारी तबाही, बह गए घर-सड़कें-पुलिया, 4 लोगों की मौत, 16 लापता

हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने के बाद भयानक तबाही हुई है. करीब 800 करोड़ रुपये का नुकसान का अनुमान है. मंडी के करसोग और धर्मपुर में बादल फटने के बाद 4 लोगों की मौत हो गई है और 16 लोग लापता हैं. वहीं, 117 लोगों को बचाया गया है.

Advertisement

गरीब लड़कियां टारगेट, आतंकी बनाना मकसद... यूपी से केरल तक फैले धर्मांतरण रैकेट में अब ताज मोहम्मद की तलाश

प्रयागराज की दलित लड़की को केरल ले जाकर धर्म परिवर्तन कराने और जिहादी आतंकी बनाने के मामले में पुलिस को कई अहम जानकारी हाथ लगी है. इस केस में जांच एजेंसी को देश विरोधी गतिविधियों सहित एक बड़ी साजिश के इनपुट मिले हैं.

कैप्टन श्रीधर टाटा बने INS तमाल के कमांडर... करगिल युद्ध, ऑपरेशन पराक्रम जैसे मिशनों में दिखाई बहादुरी

कैप्टन श्रीधर टाटा को नए युद्धपोत INS तमाल का कमांडर नियुक्त किया गया है. यह युद्धपोत रूस के कालिनिनग्राद में भारत-रूस सहयोग से तैयार हुआ है. कैप्टन श्रीधर 250 नौसैनिकों की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. श्रीधर टाटा को 26 साल का सैन्य अनुभव है. 

GST ने तोड़ा रिकॉर्ड, FY25 में ₹22 लाख करोड़ कलेक्शन... 8 साल पहले हुई थी शुरुआत

GST को देश में लागू हुए 8 साल पूरे हो चुके हैं और इसके ज़रिए सरकार का राजस्व लगातार बढ़ रहा है. वित्त वर्ष 2024-25 में कुल GST कलेक्शन 22.08 लाख करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 9.4% की बढ़त दर्शाता है. 

सीतामढ़ी में बनेगा मां जानकी का भव्य मंदिर, नीतीश कैबिनेट ने मंजूर किया 882 करोड़ का बजट, अब जल्द शुरू होगा काम

Advertisement

बिहार सरकार ने सीतामढ़ी के पुनौराधाम में मां जानकी मंदिर के निर्माण के लिए 882.87 करोड़ रुपये मंज़ूर किए हैं. यह मंदिर अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज़ पर बनाया जाएगा. अब जल्दी ही मंदिर के निर्माण का काम शुरू होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement