खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. तेल कंपनियों ने घरेलू गैस (14.2 किलो) सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. अब घरेलू सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी. ब्रजभूमि मथुरा में एक बड़ा हादसा हो गया है. थाना नौहझील इलाके में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं .इंदौर में शुक्रवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. विजय नगर थाना क्षेत्र में एक तीन मंजिल वाली बिल्डिंग में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. पढ़िए शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
LPG cylinder price: फिर महंगा हो गया घरेलू गैस सिलेंडर, एक हजार रुपये तक पहुंच गई कीमत
आम जनता को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. तेल कंपनियों ने घरेलू गैस (14.2 किलो) सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. अब घरेलू सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी. इससे पहले मार्च 2022 में घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी.
मथुराः यमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, तीन महिला समेत 7 लोगों की मौत
ब्रजभूमि मथुरा में एक बड़ा हादसा हो गया है. थाना नौहझील इलाके में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ये हादसा माइल स्टोन 68 के पास हुआ है. यमुना एक्सप्रेस वे पर वैगन आर कार और अज्ञात वाहन में जोरदार टक्कर हुई. इसमें कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार में सवार तीन पुरुष, तीन महिला और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.
इंदौर: तीन मंजिला इमारत में लगी आग, 7 लोगों की जलकर मौत, 8 झुलसे
इंदौर में शुक्रवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. विजय नगर थाना क्षेत्र में एक तीन मंजिल वाली बिल्डिंग में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल आग लगने के कारणों के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है.
Tajinder Pal Singh Bagga: टेंशन-ट्विस्ट-टकराव... 16 घंटे बाद हुई बग्गा की घर वापसी, अब आगे क्या?
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तार का मामला देर रात तक गरमाया रहा. शुक्रवार सुबह करीब 8.15 बजे से शुरू हुए पकड़म-पकड़ाई के खेल में लगभग 16 घंटे बाद बग्गा की घर वापसी हो पाई. इस पूरे घटनाक्रम के बाद एक तरफ जहां तीन राज्यों की पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
Delhi Bar timing: दिल्ली में अब देर रात तक गुलजार रहेंगे बार, 3 बजे तक खुलेंगे
दिल्ली में नाइट लाइफ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने बार खोलने की टाइमिंग बढ़ा दी है. मसलन अब देर रात 3 बजे भी लोग बार में जाकर शराब पी सकेंगे. दरअसल, दिल्ली सरकार ने राजधानी में देर रात 3 बजे तक बार खोलने की अनुमति देने पर नीतिगत फैसला लिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार ने आबकारी विभाग को जरूरी निर्देश दिए किए हैं. इसके तहत जल्द ही एक आदेश जारी होने की संभावना है.