scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 05 सितंबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से सोमवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ मोदी सरकार ने राजपथ का नाम बदल कर्तव्य पथ करने का फैसला किया है तो वहीं दूसरी तरफ ब्रिटेन में ऋषि सुनक को हरा लिस ट्रस पीएम रेस जीत गई हैं.

Advertisement
X
पीएम रेस हारे ऋषि सुनक
पीएम रेस हारे ऋषि सुनक

खबरों के लिहाज से सोमवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ मोदी सरकार ने राजपथ का नाम बदल कर्तव्य पथ करने का फैसला किया है तो वहीं दूसरी तरफ ब्रिटेन में ऋषि सुनक को हरा लिस ट्रस पीएम रेस जीत गई हैं. जानिए सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

1. दिल्ली: बदल जाएगा राजपथ का नाम....अब बोलिए 'कर्तव्य पथ', मोदी सरकार का बड़ा फैसला

मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली के राजपथ का नाम बदलने का फैसला किया है. अब से राजपथ को कर्तव्य पथ कहा जाएगा. 7 सितंबर को NDMC की एक अहम बैठक होने वाली है, उस मीटिंग में ही सरकार के इस फैसले पर मुहर लगा दी जाएगी. कहा जा रहा है कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से गुलामी की हर चीज से मुक्त होने की बात कही है, तभी से राजपथ के नाम बदलने पर भी मंथन शुरू हो गया था.

2. ब्रिटेन: ऋषि सुनक हारे, लिस ट्रस ने करीब 21 हजार वोटों से जीता प्रधानमंत्री का चुनाव

ब्रिटेन में पीएम की रेस में ऋषि सुनक (Rishi sunak) हार गए हैं. यूके की विदेश मंत्री लिस ट्रस वहां की नई प्रधानमंत्री चुन ली गई हैं. वह बोरिस जॉनसन की जगह लेंगी. लिस ट्रस को आज शाम ब्रिटेन की सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) का नेता चुन लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, लिस ट्रस को टोरी लीडरशिप के इस चुनाव में कुल 81,326 वोट मिले. वहीं ऋषि सुनक को 60,399 वोट मिले. मतलब सुनक इस चुनाव को 20,927 वोटों से हार गए. लिस ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले मार्गरेट थैचर (Margaret Thatcher) और थेरेसा मे (Theresa May) इस पद पर रह चुकी हैं.

Advertisement

3. IND vs Pak: क्रिकेटर अर्शदीप सिंह को बदनाम करने की PAK साजिश का खुलासा, खालिस्तान से जोड़ा जा रहा था नाम

क्रिकेटर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मैच के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. उनके खिलाफ हो रही साजिश का अब भंडाफोड़ हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, क्रिकेटर अर्शदीप सिंह को लेकर पाकिस्तानी साजिश का खुलासा हुआ है. पता चला है कि पाकिस्तान की ISPR की तरफ से अर्शदीप को खालिस्तानी बताने की साजिश रची गई. ऐसी साजिश पंजाब में सिख लोगों को भारत के खिलाफ भड़काने के लिए रची गई थी.

4.  दशहरे से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा? DA पर सरकार ले सकती है फैसला

राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों के डीए में इजाफा (DA Hike) कर उन्हें त्योहार से पहले ही तोहफा दे चुकी हैं. अब केंद्रीय कर्मचारी (Central Employees) अपने डीए में बढ़ोतरी (DA Hike) का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो केंद्र सरकार जल्द ही कर्मचारियों के डीए में इजाफा कर सकती है. सरकार ने आखिरी बार केंद्रीय कर्मचारियों डीए में बढ़ोतरी मार्च 2022 में की थी. तब कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी का इजाफा हुआ था. इससे डीए 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया था. फिलहाल 34 फीसदी की दर से ही केंद्रीय कर्मचारियों को डीए का भुगतान किया जा रहा है.

Advertisement

5. लखनऊ: Levana होटल पर चलेगा बुलडोजर! जानिए हादसे में जान गंवाने वाले कौन थे

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित लेवाना होटल अग्निकांड के बाद अब होटल पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है. कमिश्नर रोशन जैकब ने होटल लेवाना के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए है. इसके साथ ही उन्होंने फायर विभाग की कार्यप्रणाली पर भी उठाए गंभीर सवाल उठाया. इस बीच होटल के मालिक समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. अपनी रिपोर्ट में लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब ने लिखा कि फायर एस्केप प्रणाली और लोहे की ग्रिल के बावजूद कैसे फायर NOC दी गई, होटल की तरफ से 2021 से 2024 तक का फायर एनओसी रिन्यूअल प्रस्तुत की गई. उन्होंने फायर विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाया और फायर विभाग के अधिकारियों के जांच के आदेश दिए है. 

Advertisement
Advertisement