scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 5 फरवरी 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर सीट से और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने करहल सीट से नामांकन भर दिया है. दोनों ने हलफनामे में अपनी संपत्ति और क्रिमिनल केस की जानकारी दी है. हलफनामों योगी ने अपनी संपत्ति 1.54 करोड़ तो अखिलेश ने 40.14 करोड़ रुपये बताई है. वहीं, योगी पर एक भी क्रिमिनल केस नहीं है तो अखिलेश पर 3 मामले दर्ज हैं. पढ़ें सुबह की अन्य बड़ी खबरें यहां...

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव. -फाइल फोटो
योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव. -फाइल फोटो

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर सीट से और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने करहल सीट से नामांकन भर दिया है.  दोनों ने हलफनामे में अपनी संपत्ति और क्रिमिनल केस की जानकारी दी है. हलफनामों योगी ने अपनी संपत्ति 1.54 करोड़ तो अखिलेश ने 40.14 करोड़ रुपये बताई है. वहीं, योगी पर एक भी क्रिमिनल केस नहीं है तो अखिलेश पर 3 मामले दर्ज हैं. वहीं यूपी चुनाव के बीच एक बार फिर अंधविश्वासों पर बहस छिड़ गई है. UP Election 2022 के लिए जोर आजमाइश कर रहे अखिलेश यादव ने पिछले 11 सालों से नोएडा की भूमि पर कदम नहीं रखा है. हाल ही में वे चुनाव प्रचार के लिए नोएडा पहुंचे भी लेकिन अखिलेश ने हर बार की तरह इस बार भी नोएडा की जमीन पर पैर नहीं रखा. उधर, उत्तर प्रदेश के रामपुर में शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यहां एक अनियंत्रित कार ट्रक में जा घुसी. हादसे का शिकार हुई कार में ड्राइवर सहित 6 लोग सवार थे, जिसमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई. पढ़ें सुबह की अन्य बड़ी खबरें यहां...

UP Election: CM रहते योगी की संपत्ति 61% बढ़ी, अखिलेश की 327% बढ़ी थी, क्रिमिनल केस पर भी असर

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से मैदान में हैं तो पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव करहल सीट से खड़े हैं. खास बात ये है कि योगी और अखिलेश दोनों ही पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों ने ही अब तक लोकसभा और विधान परिषद का चुनाव लड़ा था. अखिलेश और योगी आदित्यनाथ दोनों ने ही अपनी-अपनी सीट से पर्चा भर दिया है. दोनों ने हलफनामे में अपनी संपत्ति और क्रिमिनल केस की जानकारी दी है. हलफनामों योगी ने अपनी संपत्ति 1.54 करोड़ तो अखिलेश ने 40.14 करोड़ रुपये बताई है. वहीं, योगी पर एक भी क्रिमिनल केस नहीं है तो अखिलेश पर 3 मामले दर्ज हैं.  

Advertisement

UP Election: 11 साल बाद आए अखिलेश, पर Noida की जमीन पर पैर नहीं रखा! जानिए क्यों?

उत्तर प्रदेश में चुनावी गहमागहमी के बीच एक बार फिर अंधविश्वासों पर बहस छिड़ गई है. ऐसा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ताजे घटनाक्रम के चलते हुआ है. दरअसल UP Election 2022 के लिए जोर आजमाइश कर रहे अखिलेश यादव ने पिछले 11 सालों से नोएडा की भूमि पर कदम नहीं रखा है. 2012 से 2017 तक अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में तक अखिलेश एक भी बार नोएडा नहीं आए. हाल ही में चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव का काफिला रात 11 बजे ग्रेटर नोएडा के लुहाली (दादरी) टोल प्लाजा पहुंचा. यहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बारिश के बावजूद कई घंटों से अखिलेश का इंतजार कर रहे थे. 11 साल बाद पहुंचे अखिलेश के आते ही कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ अखिलेश का स्वागत किया. लेकिन अखिलेश ने हर बार की तरह इस बार भी नोएडा की जमीन पर पैर नहीं रखा. 

UP के Rampur में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 5 की मौत

उत्तर प्रदेश के रामपुर में शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यहां एक अनियंत्रित कार ट्रक में जा घुसी. हादसे का शिकार हुई कार में ड्राइवर सहित 6 लोग सवार थे, जिसमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है. हादसा रामपुर जनपद के टांडा थाना क्षेत्र में हुआ. कार में सवार सभी 6 लोग यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित स्वार शहर में शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर मुरादाबाद लौट रहे थे. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में घुस गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायल ड्राइवर को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है.

Advertisement

J&K: श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर, TRF के 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं. कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर श्रीनगर के जकुरा इलाके में हुआ है. IGP कश्मीर ने अनुसार मारे गए आतंकियों का संबंध कश्मीर के आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) से है. इस ग्रुप को पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सपोर्ट है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से 3 पिस्टल सहित कई आपत्तिजनग चीजें जब्त की हैं. मारे गए आतंकियों में एक इखलाक हाजम भी शामिल है. वह कुछ समय पहले अनंतनाग में हुई हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद की हत्या में शामिल था. दरअसल, पिछले शनिवार को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के बिजबेहरा में हेड कॉन्‍स्टेबल अली मोहम्मद की उनके आवास के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी.

EXCLUSIVE: 29 साल बाद UAE में गिरफ्तार हुआ मोस्ट वांटेड आतंकी, मुंबई सीरियल ब्लास्ट में था शामिल

कई देशों में चल रहे भारत के एक बड़े सर्च ऑपरेशन में, भारतीय एजेंसियों ने मुंबई 1993 के सीरियल ब्लास्ट मामले में शामिल भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में से एक अबु बक्र को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस ब्लास्ट में मुंबई में अलग-अलग जगहों पर हुए 12 बम धमाके हुए थे. जिसमें 257 लोग मारे गए थे और 713 लोग घायल हुए थे. जानकारी के मुताबिक अब पकड़े गए आतंकी अबु बक्र को UAE से इंडिया लाया जाएगा. पकड़े गए आतंकवादी का नाम अबु बक्र है जो POK में हथियारों और विस्फोटकों के प्रशिक्षण के अलावा सिलसिलेवार होने वाले ब्लास्ट में इस्तेमाल किये जाने वाले आरडीएक्स की लैंडिंग में शामिल रहा. जोकि संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान में रह रहा था. उसे हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय एजेंसियों के इनपुट पर पकड़ा गया था.

Advertisement
Advertisement