scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 02 दिसंबर 2021 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 02 दिसंबर 2021 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा. एकतरफ जहां देश भर में एक बार फिर कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर चिंता बनी हुई है. वहीं इसी बीच कर्नाटक में दो लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को डीजी होमगार्ड और मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को निलंबित कर दिया है. इन्हीं ख़बरों के साथ जानिए गुरुवार शाम की पांच बड़ी ख़बरें - 

Advertisement
X
भारत में हुई Omicron की एंट्री
भारत में हुई Omicron की एंट्री

आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 02 दिसंबर 2021 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा. एकतरफ जहां देश भर में एक बार फिर कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर चिंता बनी हुई है. वहीं इसी बीच कर्नाटक में दो लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को डीजी होमगार्ड और मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को निलंबित कर दिया है. इन्हीं ख़बरों के साथ जानिए गुरुवार शाम की पांच बड़ी ख़बरें -


1. Omicron वैरिएंट भारत तक पहुंचा, पहली बार कर्नाटक में 2 लोग पॉजिटिव मिले

सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से दो मरीज संक्रमित पाए गए हैं. ये दोनों ही मामले कर्नाटक में पाए गए हैं. इसकी पुष्टि खुद भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने की है. सरकार के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक में ओमिक्रॉन से पॉजिटिव पाए गए दोनों मरीजों का एक दूसरे से कोई लेना-देना नहीं है. 

2. महाराष्ट्र सरकार का सख्त एक्शन, डीजी होमगार्ड और मुंबई के पूर्व सीपी परमबीर सिंह को किया सस्पेंड

महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को डीजी होमगार्ड और मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को निलंबित कर दिया. महाराष्ट्र सरकार ने देबाशीष चक्रवर्ती की रिपोर्ट पर परमबीर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की है. परमबीर सिंह पर सेवा के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है.

3. UN ने की कश्मीरी की रिहाई की मांग, भारत ने लगाई फटकार

भारत ने गुरुवार को कश्मीर के खुर्रम परवेज की आतंकवाद के आरोप में हुई गिरफ्तारी को लेकर संयुक्त राष्ट्र के बयान पर जवाब दिया है. दरअसल, संयुक्त राष्ट्र ने खुर्रम की गिरफ्तारी पर चिंता जताते हुए उनकी रिहाई की मांग की थी.  भारत ने संयुक्त राष्ट्र की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए एक बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त के प्रवक्ता का बयान आधारहीन है. 

4. Rahul Gandhi vs Mamata Banerjee: राहुल गांधी और ममता बनर्जी में कब-कब हुई जुबानी जंग?

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री बनर्जी ने 1 दिसंबर को मुंबई में कहा, 'आधे वक्‍त विदेश रहेंगें तो राजनीति कैसे हो सकती है. हालांकि उन्‍होंने इस दौरान राहुल गांधी का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारा उनकी तरफ ही था. इस खबर में हमने विस्‍तार से बताया है कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी में आखिर कब-कब बयानबाजी हुई है? 

5. किस चश्मे से आप देख रहे... बढ़ते अपराध वाले अखिलेश के बयान पर अमित शाह का पलटवार

गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 'मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय' का शिलान्यास करने पहुंचे. इस दौरान अमित शाह ने सपा, कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों पर निशाना साधा. इस दौरान अमित शाह ने पलायन का मुद्दा भी उठाया.  

Advertisement
Advertisement