scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 01 सितंबर 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

मुंबई में विपक्षी इंडिया गठबंधन की दो दिवसीय बैठक हुई. इस दौरान विपक्षी गठबंधन ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस बैठक में गठबंधन के सदस्य दलों के बीच 2024 का लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने पर सहमति बनी. साथ में 14 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी का भी गठन किया गया. वहीं, इसरो चीफ ने कहा कि आदित्य एल-1 मिशन सूर्य के अवलोकन के लिए ISRO का पहला डेडिकेटेड अंतरिक्ष मिशन होने वाला है. लॉन्च के लिए तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. रॉकेट और सैटेलाइट तैयार हैं. लॉन्च के लिए रिहर्सल भी पूरी हो चुकी है. आदित्य-L1 को इसरो का सबसे भरोसेमंद रॉकट PSLV-C57 धरती की लोअर अर्थ ऑर्बिट में छोड़ेगा.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे

मुंबई में विपक्षी इंडिया गठबंधन की दो दिवसीय बैठक हुई. इस दौरान विपक्षी गठबंधन ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस बैठक में गठबंधन के सदस्य दलों के बीच 2024 का लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने पर सहमति बनी. साथ में 14 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी का भी गठन किया गया. वहीं, इसरो चीफ ने कहा कि आदित्य एल-1 मिशन सूर्य के अवलोकन के लिए ISRO का पहला डेडिकेटेड अंतरिक्ष मिशन होने वाला है. लॉन्च के लिए तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. रॉकेट और सैटेलाइट तैयार हैं. लॉन्च के लिए रिहर्सल भी पूरी हो चुकी है. आदित्य-L1 को इसरो का सबसे भरोसेमंद रॉकट PSLV-C57 धरती की लोअर अर्थ ऑर्बिट में छोड़ेगा. जानिए 01 सितंबर की पांच बड़ी खबरें.

1) INDIA गठबंधन को संयोजक की फिलहाल जरूरत नहीं, मुंंबई बैठक के बाद बोले उद्धव ठाकरे

मुंबई में विपक्षी इंडिया गठबंधन की दो दिवसीय बैठक हुई. इस दौरान विपक्षी गठबंधन ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस बैठक में गठबंधन के सदस्य दलों के बीच 2024 का लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने पर सहमति बनी. साथ में 14 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी का भी गठन किया गया.

2) ADITYA-L1 मिशन का काउंटडाउन शुरू, लॉन्चिंग से पहले ISRO चीफ सोमनाथ ने मंदिर में की पूजा-अर्चना

इसरो चीफ ने कहा कि आदित्य एल-1 मिशन सूर्य के अवलोकन के लिए ISRO का पहला डेडिकेटेड अंतरिक्ष मिशन होने वाला है. लॉन्च के लिए तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. रॉकेट और सैटेलाइट तैयार हैं. लॉन्च के लिए रिहर्सल भी पूरी हो चुकी है. आदित्य-L1 को इसरो का सबसे भरोसेमंद रॉकट PSLV-C57 धरती की लोअर अर्थ ऑर्बिट में छोड़ेगा.

Advertisement

3) मोदी जी ने दिया था कांग्रेस मुक्त भारत का नारा, लेकिन याद रखें इंग्लैंड भी ऐसा न कर सका… मुंबई से राहुल गांधी का निशाना

2024 लोकसभा चुनाव में NDA का मुकाबला करने की रणनीति पर चर्चा के लिए मुंबई में दो दिन की 'INDIA' गठबंधन की बैठक हुई. मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में चल रही बैठक के दूसरे दिन नेताओं ने ग्रुप फोटो खिंचाकर एकजुटता का संदेश दिया.

4) काला धन, स्विस बैंक को लेकर मोदी सरकार पर वार, लालू यादव बोले- 15 लाख के झांसे में हमने भी खुलवाया जनधन खाता

2024 लोकसभा चुनाव में NDA का मुकाबला करने की रणनीति पर चर्चा के लिए मुंबई में दो दिन से 'INDIA' गठबंधन की बैठक जारी है. मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में चल रही बैठक के दूसरे दिन नेताओं ने ग्रुप फोटो खिंचाकर एकजुटता का संदेश दिया. इसके अलावा कोऑर्डिनेशन कमेटी में शरद पवार, तेजस्वी यादव, संजय राउत समेत 13 नेताओं को शामिल किया गया है.

5) 'हम मित्र परिवारवाद और जुमलेबाजों से लड़ेंगे...' विपक्षी गठबंधन की मीटिंग के बाद बोले उद्धव

विपक्षी गठबंदन की दो दिन की बैठक के समापन पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम जुमलेबाजों और भ्रष्ट लोगों से लड़ेंगे. जैसे-जैसे INDIA गठबंधन आगे बढ़ रहा है, हमारे विरोधियों में डर है.

Advertisement
Advertisement