पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए. इनमें सिंधु जल संधि सस्पेंड करने से लेकर पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने जैसे फैसले शामिल हैं. हालांकि,भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए अटारी बॉर्डर से वतन वापसी की समय सीमा अगले आदेश तक बढ़ा दी है. दुनियाभर में मशहूर गुलमर्ग गोंडोला, जो पर्यटकों को अफरवाट की ऊंचाई तक ले जाती है, पूरी तरह सूनी पड़ी है. यही गोंडोला, जहां सुबह 3 बजे से टिकट के लिए लंबी कतारें लगा करती थीं, अब खाली नजर आ रही है. नए महीने की शुरुआत के साथ ही देश के लिए अच्छी खबर आई है. अप्रैल महीने के दौरान GST Collection में शानदार बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ोतरी के साथ जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में वस्तु एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन साल-दर-साल 12.6 प्रतिशत बढ़कर 2.37 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया. वहीं, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) मई में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. सूत्रों के अनुसार, सीबीएसई रिजल्ट की तैयारी अपने अंतिम पड़ाव पर हैं. पढ़ें गुरुवार शाम की पांच बड़ी खबरें...
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए. इनमें सिंधु जल संधि सस्पेंड करने से लेकर पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने जैसे फैसले शामिल हैं. हालांकि भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए अटारी बॉर्डर से वतन वापसी की समय सीमा अगले आदेश तक बढ़ा दी है. ये फैसला कई नागरिकों के बॉर्डर पर फंस जाने के बाद आया है, जिन्हें पहलगाम हमले के बाद तय हुई पिछली समय सीमा तक वापस जाना था.
2. देश में जनगणना का 140 साल पुराना इतिहास, वक्त के साथ ऐसे बदले सवाल और दायरा
भारत में जनगणना देश के जनसांख्यिकीय ढांचे को समझने का एक आधार रही है. साल 1872 में पहली व्यापक जनगणना से शुरू होने वाली हर दसवर्षीय जनगणना का मकसद विकसित होते सामाजिक तानेबाने को समझना रहा है, जो 1872-2011 के सभी सवालों को देखने के बाद साफ हो जाएगा. सालों से जैसे-जैसे देश बदल रहा है, वैसे-वैसे जनगणना करने तरीके और दायरा भी बदल रहा है.
कश्मीर पर्यटन का केंद्र कहे जाने वाले गुलमर्ग में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले की खबर सामने आई. आमतौर पर पर्यटकों से खचाखच भरा रहने वाला गुलमर्ग अचानक वीरान हो गया. जैसे ही हमले की सूचना फैली, हजारों पर्यटकों ने अपनी यात्रा रद्द कर घाटी से लौटने का फैसला किया. दुनियाभर में मशहूर गुलमर्ग गोंडोला, जो पर्यटकों को अफरवाट की ऊंचाई तक ले जाती है, पूरी तरह सूनी पड़ी है. यही गोंडोला, जहां सुबह 3 बजे से टिकट के लिए लंबी कतारें लगा करती थीं, अब खाली नजर आ रही है.
4. टूट गया रिकॉर्ड... भर गया खजाना, अप्रैल में अब तक का सबसे ज्यादा GST कलेक्शन
नए महीने की शुरुआत के साथ ही देश के लिए अच्छी खबर आई है. अप्रैल महीने के दौरान GST Collection में शानदार बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ोतरी के साथ जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में वस्तु एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन साल-दर-साल 12.6 प्रतिशत बढ़कर 2.37 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया. इससे पहले सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन अप्रैल 2024 में हुआ था, जो 2.10 लाख करोड़ रुपये था.
5. CBSE रिजल्ट पर आया बड़ा अपडेट, इस तारीख को जारी हो सकते हैं 10वीं-12वीं के नतीजे
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) मई में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. सूत्रों के अनुसार, सीबीएसई रिजल्ट की तैयारी अपने अंतिम पड़ाव पर हैं. इस महीने के दूसरे हफ्ते में सीबीएसई बोर्ड नतीजे जारी कर सकता है. इसके अलावा अगले कुछ ही दिनों में सीबीएसई कभी भी रिजल्ट की तारीख को लेकर घोषणा कर देगा.