scorecardresearch
 

आज का दिन: यूक्रेन संकट पर आमने-सामने अमेरिका और रूस, क्या ये है तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत?

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगभग शुरू हो चुका है. इस बढ़ते तनाव के बीच तीसरे विश्व युद्ध की चर्चा भी शुरू हो गई है. लेकिन ये चर्चा कितनी वाजिब है? एनसीपी नेता नवाब मलिक ने अपने बचाव में क्या-क्या दलीलें दीं. सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

Advertisement
X
 सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

रूस-यूक्रेन विवाद की जिस रोज़ से ख़बर आनी शुरू हुई थी. तभी से ये बातें होने लगी थीं, कि रूस यूक्रेन पर हमला कर सकता है, यूक्रेन के बॉर्डर पर उसने लाखों की संख्या में सैनिक तैनात किए हुए हैं. और फिर इसी बीच एंट्री हुई अमेरिका और नाटो की. रूस पर दबाव बनाने की कोशिश की गई लेकिन दो रोज़ पहले ही रूस ने पूर्वी यूक्रेन के लुहान्सक और दोनेत्स्क राज्य को आज़ाद मुल्क की मान्यता दे दी. अब वेस्टर्न कंट्रीज रूस के इस फैसले को लेकर उसे टारगेट कर रहे हैं और उस पर कई तरह की सैंक्शंस लगा रहे हैं. यूरोपीय यूनियन की इस मसले को लेकर आज मीटिंग भी होनी है. वहीं कल तुर्की के राष्ट्रपति रिचप तैयब एर्दोआन ने पुतिन से फोन पर बातचीत की थी और कहा था कि वो यूक्रेन के खिलाफ उठाए गए रूस के किसी भी कदम का समर्थन नहीं करेंगे. लेकिन रूस को इन सब से जैसे कोई फ़र्क़ ही नहीं पड़ा रहा है. और अब इस बढ़ते तनाव के बीच तीसरे विश्व युद्ध की चर्चा भी शुरू हो गई है. लेकिन ये चर्चा कितनी वाजिब है? इसका कोई ग्राउंड भी है या नहीं?

तीन मार्च तक ईडी की हिरासत में रहेंगे नवाब मलिक

पिछले कुछ महीनों से एनसीपी नेता नवाब मलिक महाराष्ट्र के सियासत के केंद्र बिंदु बने हुए हैं. पहले एनसीबी अफसर समीर वानखड़े का क़िस्सा था और अब दाऊद और ईडी का किस्सा है मगर कड़ी एक ही है... नवाब मलिक. कल ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नवाब मलिक को गिरफ्तार लिया. पहले तो करीब 8 घंटे तक पूछताछ चली और फिर गिरफ्तारी के बाद मलिक की मेडिकल जांच कराई गई और उन्हें स्पेशल PMLA यानि Prevention of Money Laundering Act कोर्ट में पेश किया गया. ईडी ने कोर्ट से नवाब मलिक को लेकर 14 दिनों का रिमांड मांगी. खैर, 14 दिनों के लिए तो नहीं मगर 8 दिनों के लिए कोर्ट ने नवाब मलिक को रिमांड में भेजने का फैसला किया. वहीं इससे पहले इस मामले को लेकर NCP चीफ शरद पवार के घर पर पार्टी के सीनियर नेताओं की मीटिंग हुई. ममता बनर्जी ने भी शरद पवार को फोन कर के स्थिति का जायजा लिया था. जिसके बाद ये फैसला किया गया कि नवाब मलिक से इस्तीफे की मांग नहीं की जाएगी और वो महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बने रहेंगे. बहरहाल, तो कल स्पेशल PMLA कोर्ट में सुनवाई के दौरान क्या हुआ और दोनों पक्षों ने कौन कौन सी दलीलें दी गईं?

Advertisement

राजस्थान के विधायकों की बल्ले-बल्ले, बजट के बाद मिला आईफोन

राजस्थान सरकार ने कल बजट पेश किया. अगले साल राजस्थान में चुनाव है, सो इस बजट को उसी से जोड़ कर देखा गा. ऐसा इसलिए भी क्योंकि बजट में कई ऐसे वादे किए गए जिसने लोगों के कान खड़े कर दिए. सबसे ज्यादा चौंकाने वाला तो था राजस्थान सरकार का 200 विधायकों को आईफोन 13 देने का ऐलान करना और ऐसे ही कई सारे वादें प्रदेश की जनता से भी बजट के मार्फ़त किए गए. एक ओर जहां सत्ता पक्ष बजट पर अपनी पीठ थप-थपा रही थी तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष में बैठी बीजेपी इसकी कमियां गिना रही थी और इसी बीच राजस्थान के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बजट की तुलना काली दुल्हन से कर डाली जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनके इस बयान की आलोचना करने लगे. बहरहाल, तो अब धीरे-धीरे प्रदेश में पनप रहे चुनावी माहौल में कल पेश हुए बजट की मुख्य घोषणाएं क्या रहीं? विपक्षी पार्टियों को इससे क्या आपत्ति है?

भारत और श्रीलंका के बीच आज होगा टी-20 सीरीज का आगज

भारत-श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज़ का आगाज हो रहा है. पहला मैच आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जाएगा. नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. अभी अभी वेस्ट इंडीज़ का वनडे और टी-20 सीरीज में सूफड़ा साफ़ किया है. लेकिन इस सीरीज़ में विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्य कुमार यादव और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी नहीं होंगे. तो इससे टीम के बैलेंस और कॉम्बिनेशन पर क्या फ़र्क़ पड़ेगा, प्लेइंग इलेवन में किन प्लेयर्स को जगह मिलेगी और श्रीलंका की टीम कितना चुनौती दे पाएगी? इन ख़बरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताज़ा हेडलाइंस, देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां, आज के इतिहास की अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

Advertisement

24 फरवरी 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

 

Advertisement
Advertisement