आजतक रेडियो पर हम रोज लाते हैं, देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’ जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की खबरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अखबारों की सुर्खियां और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. जानिए, आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर अमन गुप्ता किन खबरों पर बात कर रहे हैं?
क्या मोहाली वीडियो लीक मामले को दबा रही है पुलिस?
पंजाब के मोहाली की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी कैम्पस में एक लड़की ने 60 से ज्यादा लड़कियों के नहाने के वीडियो बनाकर अपने बॉयफ्रेंड को भेज दिए जिसने उन्हें इंटरनेट पर वायरल कर दिया. आगे ये भी खबर आई कि इसी मामले को लेकर 8 छात्राओं ने खुदकुशी की कोशिश की और इनमें से एक की हालत नाजुक है. हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रबंधन और पुलिस ने इससे इनकार किया है. छात्रों और छात्राओं का कहना है कि पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन मामले को छुपा रहा है.मामला बढ़ता देख यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने कल पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी छात्रा और उसके शिमला के साथी सन्नी पर IPC की धारा 354-C और IT एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. और फिर देर रात उसकी गिरफ्तारी भी हो गयी.तो अब तक इस मामले पर कुछ साफ़ क्यों नहीं हो पा रहा , पुलिस और छात्रों के बयान में अंतर क्यों है? दोनों के दावों के क्या आधार हैं?
महंगाई रोकने के तरीकों पर RBI-सरकार आमने सामने
कोविड 19 के आने के साथ ही महंगाई पूरी दुनिया के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है. दुनिया भर की बड़ी अर्थव्यवस्थाएं त्रस्त हैं - अब वो ब्रिटेन हो या अमेरिका. भारत भी इसी जद में है. और अब इस समस्या के हल पर ही आरबीआई और सरकार दो तरफ खड़े नजर आ रहे हैं. दरअसल कहा ये जा रहा है कि खुदरा महंगाई जिस तरीके से बढ़ रही है आरबीआई एक बार फिर रेपो रेट बढ़ाने के मूड में है. लेकिन सरकार इस बार आरबीआई से सहमत नहीं। वो महंगाई पर नियंत्रण तो चाहती है लेकिन ग्रोथ रेट में कमी की शर्त पर नहीं। और आरबीआई का मानना है कि पहले महंगाई का हल खोजा जाए. बीती मई से आरबीआई अब तक तीन बार रेपो रेट में वृद्धि का ऐलान कर चुकी है. अब आरबीआई और सरकार के बीच महंगाई पर ये मतभेद है क्यों?
500 चीतों के लक्ष्य में क्या मुश्किलें आएंगी?
भारत से खत्म हो चुके चीतों को फिर से देश में बसाने की शुरुआत के लिए प्रोजेक्ट चीता शुरू हो गया है. बीते शनिवार को इसी प्रोजेक्ट के तहत भारत में नामीबिया से चीते ले आए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद एमपी के कूनो नेशनल पार्क में बॉक्स खोलकर 2 चीतों को क्वारंटीन बाड़े में छोड़ा। बड़े मांसाहारी जानवरों की शिफ्टिंग का ये पूरी दुनिया में पहला मौक़ा था. इसके लिए भारत और नामीबिया सरकार के बीच 20 जुलाई 2022 को एग्रीमेंट हुआ था. दरअसल इस प्रोजेक्ट के जरिये सरकार का मोटिव भारत में चीतों की संख्या बढ़ाना है. और जब देश में चीतों की संख्या 500 हो जाएगी तब इस मिशन को पूरा माना जाएगा. तो आगे इस मिशन के तहत क्या क्या होगा और कैसे ये आगे बढ़ेगा, वो क्या फैक्टर्स होंगे जो इन चीतों के सर्वाइवल के लिए मुश्किलें बढ़ा सकते हैं?
19 सिंतबर 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...