scorecardresearch
 

आज का दिन: रूस से जंग के बीच कितना सही है जेलेंस्की का दावा? चीन के राष्ट्रपति ने क्यों किया रूस का समर्थन?

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दावा किया है कि जंग में रूस को इतना नुकसान हुआ है, जितना पिछले 30 साल में नहीं हुआ. सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

Advertisement
X
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (File Photo)
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (File Photo)

रूस और यूक्रेन का एक दूसरे पर वार पलटवार जारी है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया कि 13 दिन की जंग में रूस के इतने एयरक्राफ्ट तबाह हो चुके हैं जितने 30 साल में भी नहीं होते. दूसरी तरफ यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच ने जेलेंस्की से किसी भी कीमत पर युद्ध रोकने की अपील की है. रूसी सेना लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों को निशाना बना रही है. KFC-Pizza Hutt ने भी रूस में अपना कारोबार सस्पेंड करने का फैसला किया है., अमेरिका ने रूस से गैस और तेल ना लेने का फैसला किया है.

कल चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने रूस का समर्थन किया और कहा कि रूस पर जो पाबंदियां लगाई जा रही हैं, उसका नुकसान हर देश को उठाना पड़ेगा. उधर, यूक्रेन के सुमी में फंसे भारतीयों को बसों के जरिए बॉर्डर पार कराया गया. मगर रेस्क्यू से कुछ देर पहले ही सुमी शहर के रिहायशी इलाकों पर रूस ने मिसाइल से अटैक किया, जिसमें दो बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई. इसमें किसी भी भारतीय के हताहत होने की ख़बर नहीं आई. वहीं, कल यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने वेस्टर्न कंट्रीज के हवाई मदद ना भेजने पर उन सब को आड़े हाथ लिया और एक दफा फिर से युद्ध रोकने में सबकी मदद मांगी. 

कई दिनों से ये ख़बर आ रही है कि रूस के टैंक्स सड़कों पर ही बंद पड़े हैं, लॉजिस्टिक सप्लाई में रूस को दिक्कतें आ रही हैं. इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. बताया गया कि रूस अब तक यूक्रेन के रेलवे नेटवर्क को पूरी तरीके से अपने कब्जे में नहीं कर सका है जिस वजह से उसे ये दिक्कतें आ रही हैं. तो यूक्रेन के रेलवे नेटवर्क से जुड़ा ये पूरा मसला क्या है और रूस की स्ट्रेटेजी को ये डैमेज कैसे कर रहा है, अगर आने वाले कुछ दिनों में रूस ना पहुंच सका, कब्ज़ा ना कर सका जिससे वो यूक्रेन के रेलवे नेटवर्क का इस्तेमाल कर सके, तो फिर क्या हम रूस को कमज़ोर पड़ता देखेंगे? 

Advertisement

रूस-यूक्रेन युद्ध के वक्त भारत अपने गेहूं के एक्सपोर्ट को बढ़ाना चाहिए और इसका उसे फायदा भी होगा. ये बात कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही, जब वो Financing for Growth & Aspirational Economy वेबिनार को संबोधित कर रहे थे. आर्थिक जानकारों की मानें तो रूस और यूक्रेन, गेहूं के बहुत बड़े एक्सपोर्टर हैं. दुनिया में जो गेहूं एक्सपोर्ट होता है उसमें इन दोनों देशों का हिस्सा 40 फीसदी है. 

युद्ध के कारण ग्लोबल मार्केट में गेहूं के दाम 25 फीसदी तक बढ़ गए हैं. न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक रूस-यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध और रूस पर लग रहे आर्थिक प्रतिबंध की वजह से यूरोप, अफ्रीका और एशिया के लोगों की फूड सप्लाई बुरी तरह प्रभावित हो सकती है. और इसी में भारत गेहूं के एक्सपोर्टर के रूप में बड़ी भूमिका निभा सकता है. अगर हम भारत के गेहूं के एक्सपोर्ट को देखें तो 2021-22  के पहले सात महिने में भारत का एक्सपोर्ट 527 परसेंट बढ़ा था. तो अब ऐसे में जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है और उनके गेहूं का एक्सपोर्ट प्रभावित है तो गेहूं के एक्सपोर्ट को बढ़ाना भारत की अर्थव्यवस्था के लिए कितनी बड़ा मौका है?  क्या भारत का एक्सपोर्ट बढ़ता है तो, उनकी आय भी बढ़ेगी?

Advertisement

गोवा 2017 विधानसभा के चुनाव परिणाम आपको याद होंगे. कांग्रेस लार्जेस्ट पार्टी थी. लेकिन सरकार बीजेपी ने बना ली थी. जोड़ तोड़ कर. लेकिन इस बार यानी 2022 के विधानसभा चुनावों में वैसी कुछ स्थिति ना हो इसके लिए कांग्रेस ने जतन शुरू कर दिया है. कहा जा रहा है कि पार्टी पहले से ही अपने उम्मीदवारों के सम्पर्क में है और साथ ही साथ दूसरी पार्टी के नेताओं के सम्पर्क में भी है. और ये तस्वीर केवल गोवा ही नहीं है, बल्कि मणिपुर , उत्तराखंड , पंजाब जहां पार्टी को लग रहा है वो सरकार बनाने की स्थिति में है वो वहां, वहां सावधानियां बरत रही है. ताकि गोवा 2017 जैसा कुछ फिर न हो जाए. इस बार के चुनाव परिणाम कल यानी दस मार्च को आएंगे. तो उससे पहले कांग्रेस की तरफ से क्या कोशिशें हो रही हैं गोवा में और अन्य राज्यों में? 

एप्पल ने थर्ड जेनरेशन के iPhone SE 3 या कहें तो iPhone SE 5G के साथ कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए. iPhone 13 और iPhone 13 Pro का नया कलर वेरिएंट भी लॉन्च किया गया. इससे पहले एप्पल ने सितंबर के महीने में iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max लॉन्च किया था. तो अब कल लॉन्च हुए iPhone SE 5G की खासियत क्या है, फीचर्स क्या क्या हैं, और इसके साथ और कौन कौन से और प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए?  आईफोन 13 सीरीज के फोन में और iPhone SE  में क्या अलग फीचर्स हैं? 

Advertisement

इन ख़बरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताज़ा हेडलाइंस, देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां, आज के इतिहास की अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ. 

9 मार्च 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisement
Advertisement