यूक्रेन-रूस के युद्ध को ग्यारह दिन बीत चुके हैं और अब तक शांति की उम्मीद भी नज़र नहीं आ रही. यूक्रेन के शहर लगातार हमले झेल रहे हैं. ओडेशा, खारकीव,विनित्सिया कल के दिन इन शहरों ने रूसी आक्रमण को सबसे ज़्यादा झेला है. राजधानी कीव पर भी रूसी सेना के हमले जारी हैं. इस बीच यूक्रेन का दावा है कि रूस यूक्रेन में लगातार परमाणु ऊर्जा संयंत्रों पर कब्जे की कोशिश में है. यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी सीनेटरों के साथ एक वीडियो कॉल के दौरान कहा कि रूसी सैनिकों ने दो यूक्रेनी परमाणु प्लांट्स को अपने क़ब्जे में ले लिया है और तीसरे की ओर बढ़ रहे हैं. हालांकि रूस ने यूक्रेन पर आरोप लगाया है कि यूक्रेन चर्नोबिल में न्यूक्लियर बम बनाने की तैयारी में जुटा हुआ था. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कल रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की. कहा जा रहा है कि परमाणु प्लांट्स पर खतरे को देखते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति ने पुतिन से ये बातचीत की है.फिलहाल यूक्रेन में मची इस तबाही के बीच आज रूस और यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की बातचीत भी होने वाली है. तो अभी वहां क्या हालात हैं? और क्या आज दोनों देश बातचीत की टेबल पर कोई आपसी सहमति बना पाएंगे?
चीन ने अपने रक्षा बजट में 7% का इजाफा किया है
उधर रूस यूक्रेन जंग के बीच कल चीन से ख़बर आई कि चीन ने अपने रक्षा बजट में 7 पर्सेंट से ज्यादा का इजाफा किया है. चीन का पिछला रक्षा बजट 209 अरब डॉलर का था जो अब 230 डॉलर का कर दिया गया. वृद्धि के साथ चीन का रक्षा बजट भारत के रक्षा बजट लगभग 70 अरब डॉलर के मुकाबले तीन गुना हो गया है. चीन के रक्षा बजट में वृद्धि की ख़बर आते ही अमेरिका समेत तमाम देशों की प्रतिक्रिया भी आई जिन्होंने इसे ख़तरा बताया है. कुछ एक्सपर्ट्स चीन के इस ख़तरे को ताइवान को ख़तरे के रूप में भी देख रहे हैं. तो क्या आने वाले ख़तरे का कोई संकेत है? क्या इससे कई ख़तरा होगा?
यूपी में आखिरी चरण की वोटिंग आज
यूपी विधानसभा चुनाव की लड़ाई अब आखिरी चरण तक आ गई है. आज सातवें चरण की वोटिंग हो रही है. इसके तीन दिन बाद ही मतगणना होगी. यानी दस मार्च को. आज जिन जिलों की 54 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है उसमें 9 ज़िले हैं आजमगढ़ , मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र और पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र बनारस.चुनाव प्रचार के आख़िरी चरण में पोलिटिकल पार्टीज ने ख़ूब दम भी दिखाया. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल-प्रियंका हों या अखिलेश और अखिलेश का प्रचार करने आईं ममता सब जुटे रहे. बनारस इस जुटान का केंद्र बना. पिछले चुनाव में भाजपा इस चरण में 54 में से 33 सीटें जीत कर मजबूत स्थिति में थी. लेकिन इस बार तमाम क्षेत्रीय दलों के गठबंधन में फेरबदल से परिदृश्य बदला है. राजभर से ले कर स्वामी प्रसाद मौर्य तक. कोशिशें तो सब पार्टियों की यही है कि अंतिम चरण की इस लड़ाई में बाजी मार सकें. लेकिन होगा क्या ये तो जनता तय करेगी. ये जानने को कि इस चरण में क्या क्या निर्णायक फ़ैक्टर्स हैं? और इस बार कैसे समीकरण बदला है 2017 के मुकाबले?
वैसे जंग और त्रासदी की इन ख़बरों के बीच क्रिकेट की दुनिया से कल दो अच्छी ख़बरें आईं. महिला क्रिकेट टीम ने विश्वकप के पहले ही मैच में पाकिस्तान को 107 रन से हरा दिया.और मोहाली में खेले जा रहे श्रीलंका और भारत के बीच पहले टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को एक पारी और 222 रन से हरा दिया. भारतीय ऑलराउंडर जडेजा इस मैच के हीरो रहे. उन्होंने इस टेस्ट मैच में 175 रन की नाबाद पारी खेलने के अलावा श्रीलंका की पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए. गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में 7 विकेट लिए. अश्विन अब कपिल देव को पीछे छोड़कर भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. पूर्व कप्तान विराट कोहली का ये 100वां टेस्ट मैच था. हालांकि अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी कोहली अपनी पारी को लंबी नहीं बना सके. इसके अलावा बतौर टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का ये पहला टेस्ट मैच था. कुल मिला के ये टेस्ट मैच भारत के लिए एकतरफा तो रहा, लेकिन इस मैच में नए रिकॉर्ड ख़ूब बने. तो भारतीय टीम की इस जीत के अहम फैक्टर्स क्या रहे? और क्या चीजें रहीं जो तीसरे ही दिन भारत के पाले में ये मैच ले आईं? इन ख़बरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताज़ा हेडलाइंस, देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां, आज के इतिहास की अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.
7 मार्च 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...