scorecardresearch
 

तमिलनाडु: कोविड-19 से बचने के लिए 'कोरोना देवी' की मूर्ति पूजा, 48 दिन का महायज्ञ

आस्था के सहारे कोरोना को मात देने की उम्मीद लगाने वालों की भी कमी नहीं है. ऐसा ही कुछ तमिलनाडु के कोयम्बटूर के उपनगर इरुगुर में देखने को मिला है. यहां स्थित कमाचीपुरी आदिनाम मंदिर ने ‘कोरोना देवी’ की मूर्ति बनाने और प्रतिष्ठित करने का फैसला लिया है.

Advertisement
X
तमिलनाडु के मंदिर में ‘कोरोना देवी’ की मूर्ति पूजा का फैसला लिया गया है.
तमिलनाडु के मंदिर में ‘कोरोना देवी’ की मूर्ति पूजा का फैसला लिया गया है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोयम्बटूर के उपनगर इरुगुर का मामला
  • 48 दिन के महायज्ञ का आयोजन
  • पहले से ही प्लेग मरियाम्मन और कुछ अन्य ‘देवियां’ स्थापित हैं

कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश भर में त्राहि त्राहि मचाई हुई है. अधिकतर राज्यों में पूर्ण या आंशिक लॉकडाउन या कोरोना कर्फ्यू लागू है. मेडिकल एक्सपर्ट्स की राय में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन सबसे सही तरीका है. लेकिन देश की इतनी बड़ी आबादी की तुलना में वैक्सीन की उपलब्धता कम है. इसलिए वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए तमाम राज्यों की ओर से जोर दिया जा रहा है.  

एक तरफ ये सब हो रहा है तो दूसरी ओर आस्था के सहारे कोरोना को मात देने की उम्मीद लगाने वालों की भी कमी नहीं है. ऐसा ही कुछ तमिलनाडु के कोयम्बटूर के उपनगर इरुगुर में देखने को मिला है. यहां स्थित कमाचीपुरी आदिनाम मंदिर ने ‘कोरोना देवी’ की मूर्ति बनाने और प्रतिष्ठित करने का फैसला लिया है. प्रबंधन के मुताबिक ये देवी लोगों को कोविड-19 से बचाएगी.  

आदिनाम का संचालन देखने वाले सिवालीनेगेस्वरर ने बताया कि ये जमीनी परंपरा रही है कि लोगों को प्लेग और बीमारियों से बचाने के लिए देवी को प्रतिष्ठित किया जाए.  तमिलनाडु में पहले से ही प्लेग मरियाम्मन और कुछ अन्य ‘देवियां’ स्थापित हैं जिनके बारे में लोगों की मान्यता है कि उन्होंने अतीत में प्लेग और हैजा जैसी महामारियों के दौरान लोगों का बचाव किया. 

Advertisement

आदिनाम प्रबंधन के मुताबिक देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण से बड़ी संख्या में लोगों की जानें गई हैं, ऐसे में आदिनाम ने ग्रेनाइट से कोरोना देवी की मूर्ति बनाने का फैसला किया है. इसके अलावा विशेष प्रार्थना के लिए 48 दिन के महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इसमें आम लोगों को हिस्सा लेने की अनुमति नहीं है. महायज्ञ पूरा होने के बाद मूर्ति अपनी जगह पर प्रतिस्थापित होगी और लोग यहां प्रार्थना कर सकेंगे.  

तमिलनाडु में मंगलवार को कोविड-19 के 33,059 नए केस रिपोर्ट हुए. इससे राज्य में कुल केसों की संख्या 16,64,350 हो गई. 364 मौतें और होने के साथ राज्य में कुल मौतों का आंकड़ा 18,369 हो गया. 

 

Advertisement
Advertisement