
गुजरात के अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत करेंगे. तो वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काकोरी स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित होने वाले अमृत महोत्सव से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उधर दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा भी 75 हफ्तों तक उत्सव मनाया जाएगा.

यूपी में होंगे विशेष कार्यक्रम
देश की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष पर यूपी में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े काकोरी शहीद स्मारक लखनऊ, स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय मेरठ, शहीद स्मारक बलिया और झांसी का किला में विशेष कार्यक्रम होंगे. इस मौके पर तय कार्यक्रम के तहत 75 साइकिल सवार वॉलंटियर्स की 7500 मीटर स्वतंत्रता की साइकिल रैली सुबह 9.45 बजे शहीद स्मारकों पर पहुचेगी. इसके बाद शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी. तिरंगे के रंगों के 75 गुब्बारे उड़ाकर पुलिस बैंड के जरिए राष्ट्रगान वादन के जरिए आयोजनों का शुभारम्भ होगा.
दिल्ली भी तैयार
वहीं आजादी का जश्न मनाने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार कल से 75 हफ्तों तक उत्सव मनाएगी. कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क से शुक्रवार 12 मार्च को इसकी शुरुआत की जाएगी. 75 हफ्तों के उत्सव ‘दिल्ली सेलिब्रेट्स फ्रीडम @ 75’ की शुरुआत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली पर्यटन विभाग की ओर से 15 अगस्त 2022 को आजादी के 75 साल पूरे होने पर पूरी दिल्ली में उत्सव मनाने की तैयारी की गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कल कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में शाम 6 बजे ‘दिल्ली सेलिब्रेट्स फ्रीडम @ 75’ का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान युफोरिया द्वारा लाइव कॉन्सर्ट की प्रस्तुति भी दी जाएगी.
ये कार्यक्रम होंगे खास
कार्यक्रम का आगाज कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में 12 मार्च की शाम 4 बजे से पलाश सेन के कॉन्सर्ट यूफोरिया की प्रस्तुति के साथ किया जाएगा. कनॉट प्लेस में जगह-जगह देशभक्ति से ओत प्रोत नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे. सभी प्रवेश द्वारों पर 500 मीटर की दूरी पर स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा. मुख्य स्टेज से आयोजन का एलईडी स्क्रीन के जरिए सीधा प्रसारण किया जाएगा. इस अवसर पर कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.
इस अवसर पर कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क को तिरंगामय बनाया जाएगा. खुले एरिया में पेड़ों को रोशनी, झण्ड़ों, झालरों और गुब्बारों से सजाया जाएगा. इसके अलावा, तिरंगा वाला ऊंचा हॉट एयर बलून भी आसमान में नजर आएगा. इस अवसर पर शहीद भगत सिंह और बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के जीवन पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.