पश्चिम बंगाल और सिक्किम की सीमा के पास शनिवार दोपहर एक निजी बस के गहरी खाई में गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए. यह हादसा अंधेरी और अटल सेतु के बीच, रंगपो सीमा से लगभग एक किलोमीटर दूर करीब दोपहर 3 बजे हुआ.
बस सिलीगुड़ी से गंगटोक की ओर जा रही थी जब यह एनएच-10 से फिसलकर करीब 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी. यह खाई तीस्ता नदी के किनारे पर है. पश्चिम बंगाल के कालिम्पोंग जिले के एसपी श्रीहरि पांडे ने बताया कि हादसे में मरने वालों में एक महिला भी शामिल है.
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए रंगपो के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और फिर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सिक्किम के अलग-अलग अस्पतालों में रेफर कर दिया गया. इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि कुछ घायलों की हालत नाजुक है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
रिपोर्ट के मुताबिक बस पर सवार यात्रियों में कुछ पर्यटक भी थे. पुलिस मृतकों और घायलों की पहचान कर रही है. बस का नाम 'क्वालिटी' बताया गया है, जो रोजाना सिलीगुड़ी और गंगटोक के बीच चलती थी.
पुलिस ने बताया कि हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और इसकी जांच जारी है. एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं.