scorecardresearch
 

अवैध रूप से भारत में घुसे 9 बांग्लादेशी गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज भी बरामद

मेघालय में बुधवार और गुरुवार को कुल 9 बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में पकड़ा गया. पांच को BSF ने पूर्व जयंतिया हिल्स में और चार को HYC ने पूर्व खासी हिल्स जिले में पकड़ा. इनके पास फर्जी पहचान पत्र मिले हैं. सभी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. सीमा पर सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है.

Advertisement
X
मेघालय में पकड़े गए 9 अवैध बांग्लादेशी (File Photo: ITG)
मेघालय में पकड़े गए 9 अवैध बांग्लादेशी (File Photo: ITG)

मेघालय के  जयंतिया हिल्स और पूर्व खासी हिल्स जिलों में बुधवार और गुरुवार को कुल 9 बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में पकड़ा गया. इनमें से पांच को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने और चार को हिन्नेवत्रेप यूथ काउंसिल (HYC) के सदस्यों ने पकड़ा और BSF के हवाले कर दिया.

BSF के मेघालय फ्रंटियर की 172वीं बटालियन ने गुप्त सूचना के आधार पर पूर्व जयंतिया हिल्स जिले में कार्रवाई कर दो पुरुष, दो महिलाएं और एक लड़की को बुधवार को पकड़ा. वो सभी घने जंगलों में छिपे हुए थे.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वो बांग्लादेश से भारत के पर्वतीय इलाकों से टूटे हुए बाड़ के रास्ते दाखिल हुए थे और एक एजेंट को पैसे देकर चेन्नई जाने की योजना बना रहे थे, जहां उन्हें काम मिलना था.

BSF ने बताया कि इनके पास से फर्जी आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र भी बरामद हुए हैं. उनमें से एक व्यक्ति पहले भी करीब एक साल भारत में रह चुका है और कई भारतीय भाषाएं बोलता है. BSF ने इन सभी को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है.

Advertisement

BSF के प्रवक्ता ने कहा, 'यह त्वरित और समन्वित कार्रवाई न केवल संभावित सुरक्षा जोखिम को टालने में सफल रही, बल्कि यह BSF की सतर्कता और पेशेवर दक्षता का भी प्रमाण है.'

दूसरी घटना पूर्व खासी हिल्स जिले के शेला क्षेत्र की है, जहां हिन्नेवत्रेप यूथ काउंसिल (HYC) के सदस्यों ने जटाप गांव में एक वाहन में यात्रा कर रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा. पकड़े गए लोगों में दो महिलाएं भी थीं. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement