scorecardresearch
 

चुनाव से पहले अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस और NPP के दो-दो विधायक भाजपा में शामिल

अरुणाचल प्रदेश में चुनाव से पहले कांग्रेस के दो विधायक और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के दो विधायक सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए. 60 सदस्यीय अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में अब कांग्रेस और एनपीपी के दो-दो विधायक हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस और NPP के दो-दो विधायक भाजपा में शामिल
कांग्रेस और NPP के दो-दो विधायक भाजपा में शामिल

अरुणाचल प्रदेश में चुनाव से पहले कांग्रेस के दो विधायक और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के दो विधायक सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए. 60 सदस्यीय अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में अब कांग्रेस और एनपीपी के दो-दो विधायक हैं.

Advertisement

वरिष्ठ कांग्रेस विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री निनॉन्ग एरिंग (पासीघाट पश्चिम सीट) और वांगलिन लोवांगडोंग (बोरदुरिया-बोगापानी निर्वाचन क्षेत्र) ने ईटानगर में एक समारोह में भाजपा का दामन थाम लिया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पेमा खांडू की मौजूदगी में NPP के मुच्चू मीठी (रोइंग सीट) और गोकर बसर (बसर निर्वाचन क्षेत्र) भी भाजपा में शामिल हुए. इस दौरान असम के मंत्री और अरुणाचल के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी अशोक सिंघल भी मौजूद थे.

भाजपा के पास अब सदन में 53 विधायक हैं, जबकि तीन निर्दलीय विधायक सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं. इस साल अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे.

2019 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 41 सीटें, जनता दल-यूनाइटेड (जेडी-यू) ने सात, एनपीपी ने पांच, कांग्रेस ने चार और पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) ने एक सीट जीती थी. दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. जदयू के सभी सात विधायक और पीपीए विधायक बाद में भाजपा में शामिल हो गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मैं चाहता हूं हिंदुस्तान के युवा बनाएं सामान, जिसे चीन के लोग खरीदें...' अलीगढ़ में बोले कांग्रेस नेता

गौरतलब है कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बीच ही कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उधर, समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो अखिलेश यादव 25 फरवरी को आगरा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुए. कांग्रेस सीट बंटवारे के बाद उत्तर प्रदेश में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी 63 सीटें एसपी और अन्य छोटे दलों मिलकर लड़ेंगे.

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने 'बीजेपी हटाओ, देश बचाओ' का नारा बुलंद करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा 2024 चुनाव में सभी पार्टी के लिए सबसे बड़ी चुनौती लोकतंत्र और भारतीय संविधान को बचाना होगा. उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक पार्टियों का मुख्य काम डॉ. बीआर अंबेडकर के सपनों को पूरा करना होगा, जिसे भाजपा ने बर्बाद कर दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement