scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

RAPIDX: महिलाओं के हाथ में कमान! टिकटिंग के 4 ऑप्शन, प्रीमियम कोच की खासियत के साथ देखें रेट लिस्ट

Rapid Rail Train
  • 1/11

देश को आज यानी 20 अक्टूबर को रैपिड रेल की सौगात मिल गई है. इस ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई है. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस बहुत से मायनों में खास है. बता दें, आज आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे पहले हिस्से का उद्घाटन हुआ है. 

Rapid Rail Features
  • 2/11

इन आधुनिक हाई स्पीड, हाई-फ्रीक्वेंसी रैपिडएक्स ट्रेनों के संचालन में महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. इस खंड के परिचालन में महिला कर्मचारियों की भागीदारी पुरुष कर्मचारियों से अधिक होगी.

Rapid Rail Trains
  • 3/11

भारत की प्रथम रीजनल रेल द्वारा न सिर्फ तकनीक के क्षेत्र में कदम बढ़ाया जा रहा है बल्कि महिला सशक्तिकरण के प्रयासों द्वारा आधुनिक भारत की एक नई तस्वीर भी गढ़ी जा रही है. प्राथमिक खंड में रैपिडएक्स ट्रेनों के संचालनों के लिए नियुक्त ट्रेन संचालकों में पुरुष संचालकों की तुलना में महिला संचालकों की संख्या अधिक है.

महिलाओं के हाथ में भारत की पहली रैपिड रेल की कमान! लोको पायलट से लेकर ट्रेन अटेंडेंट तक की जिम्मेदारी 

Advertisement
Rapid Rail Train
  • 4/11

स्टेशन कंट्रोल, प्रबंधन, संचालन एवं रखरखाव, ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर, ट्रेन अटेंडेंट आदि के रूप में भी महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. शहरी परिवहन प्रणाली से परिचित कराने और प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए पहले इन संचालकों को तीन महीने के लिए क्लासरूम स्टडीज़ के साथ-साथ सिमुलेटर पर ट्रेन चलाने और ट्रेन की गति पर नियंत्रण करने समेत अन्य ज़रूरी प्रशिक्षण दिए गए हैं. 

RapidX Train
  • 5/11

RapidX ट्रेनों की परिचालन गति 160 किमी प्रति घंटा है, इन महिला संचालकों के लिए इतनी तेज़ रफ्तार पर ट्रेन चलाना बहुत रोमांचक होगा. ट्रेन का संचालन एक बहुत ही एकाग्रता, संयम एवं ज़िम्मेदारी का कार्य है.

Rapid Train
  • 6/11

वहीं, अगर किराए की बात करें तो 17 किलोमीटर लंबे इस रूट पर सबसे कम किराया 20 रुपए तय किया गया है. हालांकि, प्रीमियम श्रेणी में स्टेंडर्ड क्लास की तुलना में किराया दोगुना होगा.

रैपिडएक्स का किराया
  • 7/11

रैपिडएक्स के स्टेंडर्ड क्लास में सबसे कम किराया 20 रुपए जबकि प्रीमियम क्लास में मिनिमम किराया स्टेंडर्ड क्लास की तुलना में दोगुना यानी 40 रुपए होगा.  इसी तरह स्टेंडर्ड क्लास में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक का किराया 50 रुपए जबकि प्रीमियम क्लास में इसी दूरी तक साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक का तय किराया दुगना यानी 100 रुपए होगा. 

Rapid X Trains
  • 8/11

एनसीआरटीसी ने कहा कि 90 सेमी से कम हाइट वाले बच्चे मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे और यात्री इसमें अपने साथ 25 किलो तक के सामान को साथ ले जा सकेंगे.(Pic Credit: officialncrtc instagram)

RRTS Ticket
  • 9/11

वहीं, टिकटिंग के लिए यात्रियों के पास विभिन्न विकल्प रहेंगे. पहला विकल्प होगा पेपर क्यूआर कोड, दूसरा होगा टिकट वेंडिग मशीन और तीसरा विकल्प होगा नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) कार्ड.  

Advertisement
Rapid X Trains
  • 10/11

पेपर क्यूआर कोड आधारित यात्रा टिकट, टिकट वेंडिंग मशीनों (टीवीएम) या रैपिडएक्स स्टेशनों पर टिकट काउंटरों से खरीदा जा सकता है. वहीं, पेपर क्यूआर टिकट एवं नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) को रीचार्ज करने के लिए यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) सक्षम टिकट वेंडिग मशीन लगाई गई हैं. यात्री टीवीएम से टिकट खरीदने के लिए बैंक नोट, बैंक कार्ड, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड तथा यूपीआई का प्रयोग कर सकते हैं.

RAPIDX में सफर के लिए 20 रुपये से 100 रुपये तक किराया, टिकट के लिए ये 4 तरह के ऑप्शन 

Rapid Rail Ticketing
  • 11/11

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) कार्ड: भारत सरकार के "एक राष्ट्र, एक कार्ड" विज़न के अनुरूप, रैपिडएक्स कम्यूटर कार्ड एक नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड है, जो सभी पारगमन प्रणालियों में तथा जहां भी कार्ड से भुगतान संभव है, एक ही कार्ड के उपयोग की अनुमति देता है. आरआरटीएस प्रणाली में संचालन के पहले दिन से यात्रा के लिए किसी भी एनसीएमसी कार्ड का उपयोग करना संभव होगा. 

Advertisement
Advertisement