scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

Trains Status: रेलवे की रफ्तार पर ब्रेक से यात्री बेहाल, राजधानी-सियालदह समेत कई ट्रेनें 16-16 घंटे लेट, देखें लिस्ट

ट्रेनों का इंतजार कर रहे रेल यात्री (फोटो- ITG)
  • 1/7

उत्तर प्रदेश के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेलयात्री ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं. घने कोहरे और शीतलहर के बीच पटना तेजस राजधानी, सियालदह राजधानी और हावड़ा राजधानी समेत दर्जनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. रेलवे स्टेशन पर अपनी गाड़ी की प्रतिक्षा कर रहे रेल यात्री बेहाल हैं

Railway Trains Late (Photo- ITG)
  • 2/7

दरअसल, साल के आखिरी सप्ताह में एक तरफ जहां ठंड और शीतलहर ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ कोहरे ने भी कोहराम मचा रखा है. पिछले कई दिनों से घने कोहरे का सीधा असर रेल यातायात पर देखने को मिल रहा है. आलम यह है कि राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें जो अपने निर्धारित समय से चलने के लिए जानी जाती हैं, वो भी 16-16 घंटे की देरी से चल रही हैं.

Delhi-Hawrah rail toute trains late (Photo- ITG)
  • 3/7

ऐसे में इस भीषण सर्दी में ट्रेनों का इंतजार कर रहे रेलयात्री अब ताहिमाम करने लगे हैं. यह तस्वीरें दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शामिल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की हैं. जहां रेल यात्री अपनी ट्रेनों के इंतजार में हैं. कोहरे की वजह से इस रेल रूट से होकर गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनें सोमवार, 29 दिसंबर को भी कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं. इस स्टेशन से होकर गुजरने वाली आनंद विहार सैरंग राजधानी एक्सप्रेस 12:30 घंटे लेट चल रही है.

Advertisement
राजधानी-सियालदह समेत दर्जनों ट्रेनें लेट
  • 4/7

वहीं, नई दिल्ली राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस साढे 15 घंटे, नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 16 घंटे और नई दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 16 घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है. यही हाल संपूर्ण क्रांति, मगध एक्सप्रेस पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल और अमृत भारत जैसी ट्रेनों का भी है. यह तमाम ट्रेनें 6 से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं. 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेल यातायात प्रभावित
  • 5/7

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस का इंतजार कर रही श्रीशा चौधरी नाम की महिला यात्री ने बताया कि रात 1:00 बजे की ट्रेन थी लेकिन ट्रेन की टाइमिंग बार-बार चेंज हो रही है. वहीं, नई दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस का इंतजार कर रही अंजू राय नाम की यात्री ने बताया कि हमारी ट्रेन 16 घंटे से ज्यादा लेट हो गई है. इतनी ठंड में ट्रेन का इंतजार करना काफी मुश्किल साबित हो रहा है.

ठंड-कोहरे में यात्री बेहाल ( फाइल फोटो-ITG)
  • 6/7

आनंद विहार से चलकर पुरी जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रही नीति जायसवाल नाम की यात्री ने बताया कि हमें ओडिशा जाना है. इस ठंड की वजह से काफी दिक्कत हो रही है. उन्होंने बताया कि ट्रेन 11 घंटे से ज्यादा लेट हो चुकी है. 

Late Trains List Today 29 December 2025
  • 7/7

आइए जानते हैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनें कितनी लेट हैं.

  • ट्रेन नंबर 12314 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 16 घंटा 20 मिनट लेट
  • ट्रेन नंबर 20508 आनंद विहार से रंग राजधानी एक्सप्रेस 12:30 घंटे लेट 
  • ट्रेन नंबर 12310 नई दिल्ली राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 15 घंटे 30 मिनट लेट 
  • ट्रेन नंबर 12302 नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 16 घंटे लेट 
  • ट्रेन नंबर 09033 उधना बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस 20 घंटे लेट
  • ट्रेन नंबर 19603 गोड्डा वीकली एक्सप्रेस 7 घंटे लेट 
  • ट्रेन नंबर 18428 आनंद विहार पुरी वीकली एक्सप्रेस 15 घंटे लेट 
  • ट्रेन नंबर 22362 नई दिल्ली राजेंद्र नगर अमृत भारत एक्सप्रेस 11 घंटे लेट 
  • ट्रेन नंबर 20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस 10 घंटे लेट 
  • ट्रेन नंबर 12801 पुरी आनंद विहार पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2 घंटे लेट 
  • ट्रेन नंबर 22450 नई दिल्ली गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 9 घंटे लेट 
  • ट्रेन नंबर 12356 जम्मू तवी पटना अर्चना एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट 
  • ट्रेन नंबर 12816 नंदनकानन एक्सप्रेस 2 घंटे लेट 
  • ट्रेन नंबर 13238 कोटा पटना एक्सप्रेस 2 घंटे लेट 
  • ट्रेन नंबर 125006 आनंद विहार कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 3 घंटे लेट 
  • ट्रेन नंबर 12488 आनंद विहार जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट 
  • ट्रेन नंबर 15744 फरक्का एक्सप्रेस 5 घंटे लेट 
  • ट्रेन नंबर 12273 हावड़ा नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 3:30 घंटे लेट 
  • ट्रेन नंबर 12312 कालका हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस 4 घंटे लेट 
  • ट्रेन नंबर 12332 जम्मू तवी हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस 4 घंटे लेट 
  • ट्रेन नंबर 12370 देहरादून हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 12:30 घंटे लेट 
  • ट्रेन नंबर 03248 बेंगलुरु दानापुर स्पेशल एक्सप्रेस 10:30 घंटे लेट 
  • ट्रेन नंबर 12394 नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 14 घंटे लेट 
  • ट्रेन नंबर 12802 आनंद विहार पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 4 घंटे 30 मिनट लेट 
  • ट्रेन नंबर 15657 दिल्ली कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल 4 घंटे लेट 
Advertisement
Advertisement