Happy Chhath Puja Wishes 2022: छठ महापर्व के आखिरी दिन आज, 31 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और व्रतधारी 36 घंटा का व्रत खोलते हैं. छठ के आखिरी दिन ठेकुए का प्रसाद चढ़ाया जाता है. छठ महापर्व को खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को स्पेशल मैसेज भेजकर छठ की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
आप सभी को सूर्यदेव की उपासना
एवं लोक आस्था के पावन पर्व छठ पूजा की शुभकामनाएं
छठी मैया का आशीर्वाद आप पर बना रहे
जय छठी मैया!
आओ मिलकर मनाएं छठ का त्योहार और उल्लास से भरें अपना मन
घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन
जय हो छठी मैया
छठ महापर्व की शुभकामनाएं.
चिड़िया बाग में जब चहचाहती है,
गुलशन-गुलशन हो जाती है,
कोयल जब गीत सुनाती है,
हर दिल मधुर हो जाती है,
छठ मां जब प्यार बरसाती है,
सबके जीवन में खुशियां खिल जाती हैं.
छठ पूजा की बधाई.
गेहूं का ठेकुआ,
चावल के लड्डू,
खीर अनानास,
नींबू और कद्दू
छठी मैया करे हर मुराद पूरी,
जय हो छठी मैया की
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.
छठ पूजा का सुंदर त्योहार
त्योहार है आनंद का,
त्योहार है प्रार्थना का
त्योहार है अपने हिंदुस्तान का,
हैपी छठ पूजा.
सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.