मुंबई के दहिसर में मुंबई फायर ब्रिगेड की भर्ती के लिए आई लड़कियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई जिसके बाद हंगामा हो गया. लड़कियों का आरोप है कि जिस लड़की का हाईट ठीक है, सब चीजें कंप्लीट है उसको भी अंदर भर्ती में नहीं ले रहे हैं और जिसकी हाइट नही है उसको भी नहीं ले रहे हैं. भर्ती में धांधली का आरोप लग रहा है. हंगामा हुआ तो पुलिस ने बल प्रयोग भी किया है.
In Dahisar, Mumbai, there was a clash between the girls who came for the recruitment of Mumbai Fire Brigade and the police. Watch this video to know more.