scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के सियासी संकट में हलचल, कुछ और विधायक गुवाहाटी पहुंचे

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के सियासी संकट में हलचल, कुछ और विधायक गुवाहाटी पहुंचे

महाराष्ट्र की जनता से फेसबुक संवाद में कल उद्धव ठाकरे ने कह दिया है कि इस्तीफा तैयार है. चाहे सीएम पद से से लो, चाहे पार्टी प्रमुख पद से. लेकिन उद्धव ठाकरे कहते हैं कि जो कुछ कहना है, सामने आकर कहो. अब सवाल है कि क्या शिंदे गुट मान जाएगा? इस बीच अब कुछ और विधायक गुवाहाटी पहुंचे हैं. बता दें कि पहले से ऐसी खबर थी कि कुर्ला के विधायक मंगेश कुडालकर और दादर के विधायक सदा सर्वांकर शिंदे कैंप में पहुंचने वाले हैं. फिलहाल ये साफ नहीं है अभी जो विधायक पहुंचे हैं उनमें कौन-कौन हैं. देखें वीडियो.

Amid political Crisis in Maharashtra two cars with more Shiv Sena MLAs have been seen going inside the Radisson Blu hotel where the party's rebels are staying right now. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement