महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ गया है. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए उन्हें 'एनाकोंडा' कह दिया, जिसके बाद महायुति ने ठाकरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आदित्य ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘मैं आदित्य ठाकरे को थोड़ा बहुत जानता हूँ इसलिए मुझे अपेक्षा नहीं थी की वो भी पप्पू गिरी करेंगे.’