कोरोना के चलते बंद विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल अजंता, एलोरा, और बीबी का मकबरा एक बार फिर से लोगों के लिए खुलने जा रहा है. औरंगाबाद को महाराष्ट्र का पर्यटन राजधानी कहा जाता है लेकिन कोरोना हमारी की वजह से औरंगाबाद के सभी पर्यटन स्थल बंद थे, अब राज्य सरकार के निर्णय के बाद औरंगाबाद के पर्यटक स्थलों को खोलने की इजाजत दी गई है. पर्यटक स्थल पर पुलिस और मेडिकल की एक टीम जांच के लिए बनाई गई है जो टूरिस्ट की जांच करेंगे उसे बाद ही प्रवेश मिल पाएगा. औरंगाबाद के पर्यटन स्थल खुलने के निर्णय के बाद छोटे कारोबारियों का कहना है कि वह लॉकडाउन से पहले रोजाना 500 से 800 रुपये का धंधा कर लेते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद से ही यह लोग दो वक्त के रोजी-रोटी के मोहताज हो गए हैं.
In Maharashtra, the world famous tourism sites in Aurangabad will be reopened for the visitors from tomorrow. According to the officials, tourism spots including Ajanta and Ellora caves and Daulatabad fort will be opened for tourists. Online registration is required for gaining access into the tourist destinations. The visitors will not be given tickets on the ticket window.