मुंबई बीएमसी चुनाव कोलाबा वार्ड 226 से निर्दलीय उम्मीदवार तेजल पवार ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तेजल और उनके पति दीपक पवार का दावा है कि नामांकन वापस लेने के लिए उनसे करोड़ों रुपये और फ्लैट का ऑफर मिला था. दीपक पवार ने बताया कि उन्हें मानसिक दबाव और प्रलोभन दोनों का सामना करना पड़ा. तेजल पवार ने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई घराने की ताकतों के खिलाफ लोकतंत्र की रक्षा के लिए है.