रायगढ़ में एक संदिग्ध नाव देखे जाने के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार, यह संदिग्ध नाव करीब दो नॉटिकल माइल पर दिखाई दी. खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई. कोस्ट गार्ड, ड्राइवर, पुलिस, बम डिटेक्शन टीम, क्विक रिस्पांस टीम और नेवी की टीमें तुरंत एक्शन में आ गईं. बीती रात से ही जगह-जगह नाकेबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.