महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने विधान भवन में हुई हाथापाई के मामले में सख्त रुख अपनाया है. विधानसभा सुरक्षा प्रमुख से पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद विधानमंडल के सत्र के दौरान आगंतुकों को पास जारी करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. राहुल नार्वेकर ने बीजेपी विधायक गोपीचंद पडलकर और एनसीपी के शरद गुट के विधायक जितेंद्र रवाण के समर्थकों के बीच हुई मारपीट पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों विधायकों से सदन में माफी मंगवाई.