महाराष्ट्र के बारामती में सांप तस्कर से एक सांप मिला है, जिसकी कीमत पूरे 40 लाख है. मालशिरस प्रजाति का ये सांप काफी दुर्लभ है. आरोपी इस दुर्लभ सांप को बेचने आए थे. काले जादू में इस सांप का इस्तेमाल होता है. पुलिस ने सांप को वन महकमे के सुपुर्द किया है.
A rare Malshiras snake has been recovered from a wildlife smuggler in Baramati. The snake is worth about Rs 40 Lakhs in the international market, the forest officer said.