मुंबई महानगर पालिका में चुनकर आए शिवसेना उद्धव ठाकरे पार्टी के नगरसेवक कोंकण भवन में अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करने पहुंचे. शिवसेना यूबीटी की सदन नेता किशोरी पेडणेकर ने बताया कि सभी नगरसेवक एकजुट हैं और किसी भी चुनौती का सामना करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि समय का सामना करके वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे. यह प्रक्रिया संगठन की मजबूती और एकजुटता को दर्शाती है.