scorecardresearch
 
Advertisement

'किरीट सोमैया ने फडणवीस-शाह के नाम पर की करोड़ों की वसूली', राउत ने लगाए गंभीर आरोप

'किरीट सोमैया ने फडणवीस-शाह के नाम पर की करोड़ों की वसूली', राउत ने लगाए गंभीर आरोप

महाराष्ट्र में फिलहाल सारी राजनीतिक लड़ाई संजय राउत बनाम किरीट सोमैया होती जा रही है. संजय राउत की दो दिन पहले की प्रेस कांफ्रेंस अगर आपको याद हो जिसे लेकर काफी उत्सुकता का माहौल था, उसमें भी आरोपों के केंद्र में किरीट सोमैया ही थे. अब संजय राउत आरोप लगा रहे हैं कि किरीट सोमैया ने अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस के नाम पर 400 लोगों से वसूली की है और 200 से लेकर 300 करोड़ का घोटाला किया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें मुंबई मेट्रो.

The mud-slinging between Shiv Sena’s Rajya Sabha MP Sanjay Raut and Bharatiya Janata Party (BJP) leader Kirit Somaiya continued on Thursday. Now, Sanjay Raut has accused Kirit Somaiya of extortion. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement