scorecardresearch
 
Advertisement

शिवसेना MLA प्रताप सरनाईक को SC से राहत, 175 करोड़ के घोटाले की जांच कर रही ED

शिवसेना MLA प्रताप सरनाईक को SC से राहत, 175 करोड़ के घोटाले की जांच कर रही ED

175 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. दरअसल, टॉप्स ग्रुप प्रमोटरों और अन्य के खिलाफ दर्ज किए गए मामले में ईडी ने प्रताप सरनाईक को पूछताछ के लिए बुलाया था. इस पूछताछ को लेकर प्रताप सरनाईक, उनके बेटे विहंग सरनाईक और बहनोई योगेश चंदेला ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि याचिकाकर्ताओं के खिलाफ कोई कठोर कदम नहीं उठाया जाना चाहिए. इसके साथ ही याचिकाकर्ताओं ने मांग की थी कि टॉप्स ग्रूप मामले में ईडी द्वारा पूछताछ के दौरान वीडियोग्राफी और ऑडियोग्रॉफी की जाए. आपको बता दें कि विहंग सरनाईक को ईडी पांच बार समन भेज चुका है, जबकि प्रताप सरनाईक को तीन बार समन भेजा गया है. वहीं प्रताप सरनाईक को राहत गुरुवार की पेशी से एक दिन पहले मिली है.

Shiv Sena MLA Pratap Sarnaik, who is facing an inquiry by the Enforcement Directorate (ED) in connection with the Rs 175 crore money laundering case registered against Tops Grup promoters, has been granted relief by the Supreme Court (SC). In its order, the top court has clearly instructed that the no coercive steps should be taken against the petitioners. Sarnaik, his son Vihang Sarnaik and brother in law Yogesh Chandegala had approached SC and filed a writ petition.

Advertisement
Advertisement