scorecardresearch
 
Advertisement

Maharastra Flood: बाढ़ के बीच हुई शादी, बोट पर दुल्हन विदा, गोद में उठाकर गृह प्रवेश

Maharastra Flood: बाढ़ के बीच हुई शादी, बोट पर दुल्हन विदा, गोद में उठाकर गृह प्रवेश

महाराष्ट्र में बाढ़ और लैंडस्लाइड से त्राह‍ि-त्राह‍ि मची हुई है. सांगली शहर में भी बाढ़ का भारी प्रकोप है. लेकि‍न यहां के रहने वाले रोहित और सोनाली ने बाढ़ की वजह से अपनी शादी टाली नहीं. तीन-चार दिन से सांगली शहर बाढ़ के पानी से घिरा है. ऐसे में बारात लेकर जाना और दुल्हन को विदा कराकर लाना मुश्किल तो था. रोहित की पूरी बिल्डिंग चारों तरफ से पानी से घिरी थी. लेक‍िन रोहित ने सोच लिया था कि शादी की तारीख आगे नहीं बढ़ानी. ऐसे में उनकी मदद के लिए आगे आया सांगली का ही बोट क्लब संकल्प फाउंडेशन. बोट से बारात गई और दुल्हन भी विदा होकर आ गई. नई दुल्हन को बांहों में उठाकर किया गए गृहप्रवेश का ये वीडि‍यो आजकल खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
Advertisement