अहमदनगर के सीविल अस्पताल के कोरोना आईसीयू वार्ड के बारे में चौंकाने वाली आरटीआई जानकारी सामने आई है. और इस जानकारी में स्पष्ट रूप से दिया गया है कि अस्पताल में सभी फायर फाइटिंग उपकरण हैं. वहां पर कोई भी दुर्घटना नहीं होगी. ये जानकारी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पूणे के नेता रुपाली पाटील व उनके मित्र वकील ने निकाली है. बता दें कि 6 नवंबर को कोरोना आईसीयू वार्ड में आग लगने से 11 लोगों की जान चली गई थी. देखें आज तक संवाददाता पंकज खेलकर की ये रिपोर्ट.