पुणे पुलिस ने एक रेव पार्टी पर छापेमारी की. इस छापेमारी में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों में एनसीपी शरद पवार के नेता एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल केवलकर भी हैं. प्रांजल केवलकर एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे के पति हैं.