महाराष्ट्र में हनीट्रैप केस को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है. कांग्रेस विधायक नाना पटोले ने विधानसभा में पेन ड्राइव में सबूत होने का दावा करते हुए कई मंत्रियों और 70 से ज्यादा अधिकारियों के इसमें शामिल होने का आरोप लगाया था. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था. अब शिवसेना यूबीटी और एनसीपी शरद गुट ने सरकार पर हमला बोला है.