200 दिन से वसूली के केस में फरार मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह आज मुंबई पहुंचे. एयरपोर्ट के बाद वो सीधे क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे और जांच में शामिल हुए. इससे पहले आजतक से खास बात करते हुए परमबीर ने कहा कि वो जांच में शामिल होने आए हैं. उनको न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. परमबीर सिंह ने हमारे सहयोगी दिव्येश सिंह से खास बात में कहा कि वो कोर्ट में अपनी बात रखेंगे. परमबीर अब तक लापता थे और आज वो मुंबई पहुंचे है. पिछले कई दिनों से परमबीर सिंह चंडीगढ़ में रह रहे थे. उन्होंने बताया था कि मुंबई में उनकी जान को खतरा है, ऐसे में वे वहां नहीं आ सकते. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई थी और जांच में शामिल होने का निर्देश दिया था. अब परमबीर सिंह जांच में शामिल होने के लिए मुंबई आ गए हैं. देखें
Ex-Mumbai top cop Param Bir Singh, who was declared a proclaimed offender by a Mumbai magistrate, said he has arrived in Mumbai to join the probe into extortion allegations against him.