scorecardresearch
 
Advertisement

धारावी प्लान: कुर्ला में नई 'धारावी'? स्थानीय लोगों में आक्रोश, 21 एकड़ जमीन पर सवाल

धारावी प्लान: कुर्ला में नई 'धारावी'? स्थानीय लोगों में आक्रोश, 21 एकड़ जमीन पर सवाल

मुंबई में धारावी रीडेवलपमेंट प्लान के मास्टर प्लान को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है, जिसके तहत धारावी के अपात्र निवासियों को मुलुंड, कांजुरमार्ग और कुर्ला में बसाया जाएगा. कुर्ला में डेयरी की 21 एकड़ भूमि इस प्रयोजन के लिए आवंटित की गई है, जिसका स्थानीय निवासी विरोध कर रहे हैं क्योंकि उन्हें क्षेत्र के और घनी आबादी वाला बनने का डर है.

Advertisement
Advertisement