केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को नोटिस भेजने के बाद सोमवार को बीएमसी की टीम उनके घर इंस्पेक्शन और मेजरमेंट के लिए पहुंची. इस बीच आजतक ने बात की नारायण राणे के बंगले के खिलाफ शिकायत करने वाले RTI एक्टिविस्ट से. RTI एक्टिविस्ट ने बताया कि नारायण राणे के बंगले के चार माले लीगल नहीं हैं. आरोप ये भी लगाया गया है कि यह बंगला समुद्र के 50 मीटर के दायरे में बनाया गया है. सीआरजेड कानून के तहत समुद्री सीमा से 50 मीटर की दूरी में कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.