महाराष्ट्र में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन लोग कोरोना प्रोटोकॉल और इससे जुड़ी सावधानियों को लेकर लापरवाह नजर आने लगे हैं. आज से एक हफ्ते के लिए नागपुर में पूर्ण लॉकडाउन शुरू हो चुका है लेकिन सुबह-सुबह लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकल पड़े, जबकि पूर्ण लॉकडाउन में बेवजह घर से बाहर निकलने की मनाही है. ऑरेंज सिटी के नाम से मशहूर नागपुर में आज से हफ्तेभर का संपूर्ण लॉकडाउन शुरू हो चुका है, लेकिन इन तस्वीरों में ढूंढिये लॉकडाउन कहां है? लोग हमेशा की तरह सुबह की सैर को निकले हैं. लोगों के चेहरे पर मास्क तो है लेकिन दो गज की सुरक्षित दूरी नजर नहीं आ रही. दिक्कत ये है जो लोग लॉकडाउन के बावजूद इस तरह बाहर निकले हैं उन्हें अपनी गलती का अंदाजा नहीं. देखें ये रिपोर्ट.
Roads across Nagpur wore a deserted look as the city entered a week-long lockdown on Monday. However, people in the city were out in quite a few numbers doing their morning walks. People on the morning walk were seen flouting covid protocols. Watch the video for more information.