नागपुर में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर इन दिनों चर्चा में है. यह फ्लाईओवर एक 150 साल पुराने घर की बालकनी से होकर गुजर रहा है. इस घर का पुनर्निर्माण वर्ष 2000 में किया गया था. प्रशासन ने इस बालकनी को अतिक्रमण बताया है. फ्लाईओवर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने नगर निगम को इस अतिक्रमण को तोड़ने का निर्देश दिया है. भोपाल में 90 डिग्री वाले फ्लाईओवर के बाद अब नागपुर का यह मामला सुर्खियों में है.