प्रादेशिक मौसम विभाग ने मुंबई और आस-पास के इलाकों के लिए कल और परसो के लिए येलो अलर्ट जारी की है. येलो अलर्ट जारी करने के पिछे वजह है चक्रवात गुलाब. मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर डिप डिप्रशेन जो बना था वो अब तीव्र हो गया. और वो चक्रवात की सकल ले रही है. यानि इस चक्रवात के मुवमेंट की वजह से कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. महाराष्ट्र भी इस चक्रवात से अछूता नहीं है. मुंबई में काले घने बादल छाए हुए हैं. आज रात से भारी बारिश शुरू हो सकती है. देखें आज तक संवाददाता पंकज उपाध्याय की ये रिपोर्ट.