मुंबई में मोनोरेल का एक नया रेक ट्रायल रन के दौरान वडाला डिपो के पास पटरी से उतर गया. यह घटना बुधवार सुबह उस वक्त हुई जब ट्रेन को एक गाइडवे बीम से दूसरे पर ले जाया जा रहा था, और इसी दौरान वह फिसल गई। हादसे के वक्त ट्रेन में कोई यात्री सवार नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. केवल दो क्रू सदस्य मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया.